ETV Bharat / international

जॉनसन-बाइडेन की पहली मुलाकात, आलोचकों के निशाने पर ब्रिटिश पीएम - Prime Minister Winston Churchill

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पहली मुलाकात जी-7 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है, जिसकी मेजबानी ब्रिटेन कर रहा है. इसी बीच जॉनसन आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

जॉनसन और बाइडेन
जॉनसन और बाइडेन
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 7:59 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British Prime Minister) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और अमेरिका के राष्ट्रपति (president of america) जो बाइडेन (Joe Biden) बृहस्पतिवार को कॉर्नवाल (cornwall) में पहली बार मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात जी-7 नेताओं के शिखर सम्मेलन (Summit) से पहले हो रही है, जिसकी मेजबानी ब्रिटेन कर रहा है. वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए रेलगाड़ी के बजाय विमान से जाकर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

अटलांटिक चार्टर को लेकर बन सकती है सहमति

डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच अटलांटिक चार्टर (Atlantic Charter) को लेकर सहमति बन सकती है, जो युद्ध के बाद की दुनिया के लिए अपने लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल (Prime Minister Winston Churchill) और राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट (President Franklin D. Roosevelt) द्वारा 1941 में दिए गए ऐतिहासिक संयुक्त बयान पर आधारित है.

मूल अटलांटिक चार्टर में ऐतिहासिक समझौते शामिल थे, जिनसे संयुक्त राष्ट्र और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के गठन का मार्गप्रशस्त हुआ था. वहीं, 2021 'अटलांटिक चार्टर' को उन मूल्यों को प्रतिध्वनित करने और नई साझेदारियों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन के बीच विनिमय के लिए एक नया 'ट्रैवल टास्कफोर्स' शामिल है.

साझा मूल्यों और दृष्टिकोण पर आधारित होंगे समझौते- जॉनसन

जॉनसन ने कहा कि चर्चिल और रूजवेल्ट को विनाशकारी युद्ध के बाद दुनिया को कैसे पटरी पर लाया जाए, इस सवाल का सामना करना पड़ा था. वहीं, आज हमें बुहत ही अलग लेकिन कम डरावनी चुनौती से निपटना होगा. साथ ही वैश्विक महामारी (global pandemic) कोरोना वायरस (corona virus) से कैसे बेहतर कल का निर्माण करें, इस पर विचार करना होगा.

पढ़ेंः बाइडेन ने अरब-इजराइली समझौतों को समर्थन देने के लिए ट्रंप की नीति अपनाई

उन्होंने कहा कि जैसा हम करते आए हैं, ब्रिटेन और अमेरिका सबसे करीबी और सबसे बड़े सहयोगी हैं, जो विश्व के स्थिर और समृद्ध भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. राष्ट्रपति बाइडेन और मैं बृहस्पतिवार को जो समझौते करेंगे, वे हमारे साझा मूल्यों और दृष्टिकोण पर आधारित होंगे और एक स्थायी वैश्विक सुधार की नींव रखेंगे.

उन्होंने कहा कि 80 साल पहले अमेरिका के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बेहतर भविष्य का वादा करते हुए एकसाथ आए थे. आज हम भी वही करेंगे. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार जी-7 के नेता कॉर्नवाल में शुक्रवार को बैठक करेंगे.

'प्रधानमंत्री जॉनसन को अपने उपदेशों का अनुपालन करना चाहिए'

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कॉर्नवाल तक रेलगाड़ी के बजाय विमान से यात्रा की घटना पर कई पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने जॉनसन को ट्विटर पर टैग कर नाराजगी जताई है. उन्होंने सलाह दी कि प्रधानमंत्री जो उपदेश देते हैं उसका उन्हें अनुपालन भी करना चाहिए. इससे पहले जॉनसन ने विमान पर सवार होते अपनी तस्वीर साझा की थी और साथ ही विश्व को बेहतर, साफ और हरभरा' बनाने का आह्वान किया था.

इसके जवाब में विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद जारा सुल्ताना ने ट्वीट किया कि जलवायु आपात स्थित से निपटने के लिए बोरिस जॉनसन इस तरह से गंभीर हैं. वह विमान से कॉर्नवाल रवाना हुए.

ब्रिटिश सरकार की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक रेलगाड़ी के बजाय घरेलू विमानों से यात्रा करने पर छह गुना अधिक ग्रीन गैस का उत्सर्जन होता है. लंदन से कॉर्नवाल रेलगाड़ी से जाने में करीब पांच घंटे लगते हैं जबकि विमान से यह दूरी 90 मिनट से भी कम समय में तय हो जाती है.

गौरतलब है कि जॉनसन इस सप्ताहांत दुनिया के सात सबसे अमीर लोकतांत्रिक देशों की मेजबानी कॉर्नवाल के कार्बिस बे रिजॉर्ट में कर रहे हैं. इस दौरान जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 का वैश्विक स्तर पर मुकाबला और कराधान पर बहुराष्ट्रीय सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा होनी है.

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British Prime Minister) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और अमेरिका के राष्ट्रपति (president of america) जो बाइडेन (Joe Biden) बृहस्पतिवार को कॉर्नवाल (cornwall) में पहली बार मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात जी-7 नेताओं के शिखर सम्मेलन (Summit) से पहले हो रही है, जिसकी मेजबानी ब्रिटेन कर रहा है. वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए रेलगाड़ी के बजाय विमान से जाकर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

अटलांटिक चार्टर को लेकर बन सकती है सहमति

डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच अटलांटिक चार्टर (Atlantic Charter) को लेकर सहमति बन सकती है, जो युद्ध के बाद की दुनिया के लिए अपने लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल (Prime Minister Winston Churchill) और राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट (President Franklin D. Roosevelt) द्वारा 1941 में दिए गए ऐतिहासिक संयुक्त बयान पर आधारित है.

मूल अटलांटिक चार्टर में ऐतिहासिक समझौते शामिल थे, जिनसे संयुक्त राष्ट्र और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के गठन का मार्गप्रशस्त हुआ था. वहीं, 2021 'अटलांटिक चार्टर' को उन मूल्यों को प्रतिध्वनित करने और नई साझेदारियों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन के बीच विनिमय के लिए एक नया 'ट्रैवल टास्कफोर्स' शामिल है.

साझा मूल्यों और दृष्टिकोण पर आधारित होंगे समझौते- जॉनसन

जॉनसन ने कहा कि चर्चिल और रूजवेल्ट को विनाशकारी युद्ध के बाद दुनिया को कैसे पटरी पर लाया जाए, इस सवाल का सामना करना पड़ा था. वहीं, आज हमें बुहत ही अलग लेकिन कम डरावनी चुनौती से निपटना होगा. साथ ही वैश्विक महामारी (global pandemic) कोरोना वायरस (corona virus) से कैसे बेहतर कल का निर्माण करें, इस पर विचार करना होगा.

पढ़ेंः बाइडेन ने अरब-इजराइली समझौतों को समर्थन देने के लिए ट्रंप की नीति अपनाई

उन्होंने कहा कि जैसा हम करते आए हैं, ब्रिटेन और अमेरिका सबसे करीबी और सबसे बड़े सहयोगी हैं, जो विश्व के स्थिर और समृद्ध भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. राष्ट्रपति बाइडेन और मैं बृहस्पतिवार को जो समझौते करेंगे, वे हमारे साझा मूल्यों और दृष्टिकोण पर आधारित होंगे और एक स्थायी वैश्विक सुधार की नींव रखेंगे.

उन्होंने कहा कि 80 साल पहले अमेरिका के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बेहतर भविष्य का वादा करते हुए एकसाथ आए थे. आज हम भी वही करेंगे. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार जी-7 के नेता कॉर्नवाल में शुक्रवार को बैठक करेंगे.

'प्रधानमंत्री जॉनसन को अपने उपदेशों का अनुपालन करना चाहिए'

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कॉर्नवाल तक रेलगाड़ी के बजाय विमान से यात्रा की घटना पर कई पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने जॉनसन को ट्विटर पर टैग कर नाराजगी जताई है. उन्होंने सलाह दी कि प्रधानमंत्री जो उपदेश देते हैं उसका उन्हें अनुपालन भी करना चाहिए. इससे पहले जॉनसन ने विमान पर सवार होते अपनी तस्वीर साझा की थी और साथ ही विश्व को बेहतर, साफ और हरभरा' बनाने का आह्वान किया था.

इसके जवाब में विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद जारा सुल्ताना ने ट्वीट किया कि जलवायु आपात स्थित से निपटने के लिए बोरिस जॉनसन इस तरह से गंभीर हैं. वह विमान से कॉर्नवाल रवाना हुए.

ब्रिटिश सरकार की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक रेलगाड़ी के बजाय घरेलू विमानों से यात्रा करने पर छह गुना अधिक ग्रीन गैस का उत्सर्जन होता है. लंदन से कॉर्नवाल रेलगाड़ी से जाने में करीब पांच घंटे लगते हैं जबकि विमान से यह दूरी 90 मिनट से भी कम समय में तय हो जाती है.

गौरतलब है कि जॉनसन इस सप्ताहांत दुनिया के सात सबसे अमीर लोकतांत्रिक देशों की मेजबानी कॉर्नवाल के कार्बिस बे रिजॉर्ट में कर रहे हैं. इस दौरान जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 का वैश्विक स्तर पर मुकाबला और कराधान पर बहुराष्ट्रीय सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा होनी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 10, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.