ETV Bharat / international

ब्रिटेन : कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू, जल्द दवा बनने की उम्मीद

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 12:07 PM IST

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इससे निबटने के लिए कई देशों ने वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है. कुछ देशों को प्रथम चरण में सफलता मिली है, लेकिन किसी देश ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनाई है. इसी बीच ब्रिटेन में एक और कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की तैयारी शुरू हो गई है. लंदन के इंपीरियल कॉलेज में 300 लोगों पर यह ट्रॉयल किया जाना है.

Human trial begins-COVID19 vaccine
वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल

लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. इस वैक्सीन से जुड़े वैज्ञानिकों को दावा है कि यह वैक्सीन शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर है.

लंदन के इंपीरियल कॉलेज में 300 लोगों पर यह ट्रॉयल किया जाना है. प्रोफेसर रॉबिन शटोक इस ट्रायल का नेतृत्व कर रहे हैं. इंपीरियल कॉलेज लंदन में होने वाले ह्यूमन ट्रायल से पहले इस वैक्सीन का जानवरों पर किया ट्रॉयल सफल रहा है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इंसानों पर वैक्सीन का प्रयोग सफल रहा तो लोगों को यह दवा 300 रुपये से भी कम में उपलब्ध होगी.

गौरतलब है कि कोरोना की मार झेल रहे देशों की सूची में ब्रिटेन पांचवे स्थान पर है. वैक्सीन को लेकर यहां के वैज्ञानिक प्रयासरत हैं.

इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों के मुताबिक ह्यूमन ट्रायल के दौरान वह यह देखेंगे कि उनकी यह वैक्सीन इंसानों के लिए कितनी सुरक्षित है. वैक्सीन बनाने वाले समूह के इंचार्ज प्रोफेसर रॉबिन शेटॉक का कहना है कि उनकी टीम लोगों को एक सस्ती मगर बहुत सुरक्षित वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहती है.

प्रो. शेटॉक का कहना है कि वैक्सीन इतनी सस्ती हो कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस की पॉजिटिव आबादी को 20 अरब से कम की लागत में ठीक किया जा सके.

उन्होंने कहा कि इंपीरियल कॉलेज के पास इस प्रोजेक्ट पर खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसा है, जिससे वह ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) और सोशल केयर वर्कर्स के लिए आसानी से वैक्सीन बना सकते हैं.

इंपीरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों को वैक्सीन बनाने और ट्रायल करने लिए ब्रिटेन सरकार से 41 मिलियन पाउंड का वित्तपोषण और कल्याणार्थ डोनेशन से पांच मिलियन पाउंड मिल रहे हैं.

लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. इस वैक्सीन से जुड़े वैज्ञानिकों को दावा है कि यह वैक्सीन शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर है.

लंदन के इंपीरियल कॉलेज में 300 लोगों पर यह ट्रॉयल किया जाना है. प्रोफेसर रॉबिन शटोक इस ट्रायल का नेतृत्व कर रहे हैं. इंपीरियल कॉलेज लंदन में होने वाले ह्यूमन ट्रायल से पहले इस वैक्सीन का जानवरों पर किया ट्रॉयल सफल रहा है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इंसानों पर वैक्सीन का प्रयोग सफल रहा तो लोगों को यह दवा 300 रुपये से भी कम में उपलब्ध होगी.

गौरतलब है कि कोरोना की मार झेल रहे देशों की सूची में ब्रिटेन पांचवे स्थान पर है. वैक्सीन को लेकर यहां के वैज्ञानिक प्रयासरत हैं.

इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों के मुताबिक ह्यूमन ट्रायल के दौरान वह यह देखेंगे कि उनकी यह वैक्सीन इंसानों के लिए कितनी सुरक्षित है. वैक्सीन बनाने वाले समूह के इंचार्ज प्रोफेसर रॉबिन शेटॉक का कहना है कि उनकी टीम लोगों को एक सस्ती मगर बहुत सुरक्षित वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहती है.

प्रो. शेटॉक का कहना है कि वैक्सीन इतनी सस्ती हो कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस की पॉजिटिव आबादी को 20 अरब से कम की लागत में ठीक किया जा सके.

उन्होंने कहा कि इंपीरियल कॉलेज के पास इस प्रोजेक्ट पर खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसा है, जिससे वह ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) और सोशल केयर वर्कर्स के लिए आसानी से वैक्सीन बना सकते हैं.

इंपीरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों को वैक्सीन बनाने और ट्रायल करने लिए ब्रिटेन सरकार से 41 मिलियन पाउंड का वित्तपोषण और कल्याणार्थ डोनेशन से पांच मिलियन पाउंड मिल रहे हैं.

Last Updated : Jun 26, 2020, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.