लंदन : भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर शुक्रवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में वीडियो लिंक से सुनवाई हुई. नियमित सुनवाई के दौरान अदालत ने नीरव मोदी की रिमांड अगली सुनवाई तीन नवंबर तक बढ़ा दी है.
भारत में लगभग दो अरब डॉलर के पीएनबी बैंक घोटाले में धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों में 49 वर्षीय नीरव मोदी वांछित है. वह अपने खिलाफ चल रहे प्रत्यर्पण मुकदमे में तीन नवंबर को होने वाली अगली सुनवाई में दक्षिण-पश्चिम लंदन में अपने कारागार से वीडियो लिंक के माध्यम से पेश हो सकता है.
जिला जज करीम इज्जत ने कहा कि मैं प्रत्यर्पण मामले में तीन नवंबर को होने वाली अगली सुनवाई तक मामले को स्थगित कर रहा हूं, जिस पर आंशिक सुनवाई हो गई है.
पढ़ें- ब्रिटेन की अदालत में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मुकदमे की सुनवाई शुरू
अगली सुनवाई में अदालत में भारतीय अधिकारियों द्वारा मुहैया कराए गए साक्ष्यों की स्वीकार्यता पर विचार करने के लिए दलीलें रखी जाएंगी. इस मामले में कम से कम एक और अंतिम सुनवाई दिसंबर या अगले साल की शुरुआत में हो सकती है, जिसमें दोनों पक्ष अंतिम दलीलें रखेंगे. इसके बाद ही मामले में फैसला आ सकता है.
इस बीच नीरव मोदी को वैंड्सवर्थ जेल में ही रखा गया है, जहां वह पिछले साल मार्च में गिरफ्तारी के बाद से बंद है.