मास्को : कोरोना महामारी के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वास्थ्य अच्छा है. क्रेमलिन का स्टाफ पुतिन के साथ करीबी संपर्क में रहता है और अकसर उनका कोरोना वायरस परीक्षण किया जाता है. यह बात क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कही है.
रूस में कोरोना के कारण 106 मौतों के साथ अब तक कुल 13,584 मामले सामने आ चुके हैं. देश में इस वायरस का सबसे बुरा असर मॉस्को पर पड़ा है, जहां 8,852 मामले दर्ज किए गए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शनिवार को एक टीवी कार्यक्रम में प्रवक्ता ने कहा कि व्यस्ततम दिनचर्या और भारी काम के बोझ के बीच राष्ट्रपति पुतिन कहीं अधिक तेजी से काम कर रहे हैं और इससे उनके अच्छे स्वास्थ्य की बात साबित होती है.
मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित रूस की प्रमुख कोरोना वायरस उपचार अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डेनिस प्रोत्सेंको का पिछले महीने कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था. उससे कुछ दिन पहले ही पुतिन ने उनके साथ इस अस्पताल का दौरा किया था, जिसके बाद से राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही थी.
शनिवार को इस कार्यक्रम के दौरान, पेसकोव ने कहा कि रूस यह देखेगा कि क्या वह अगले दो हफ्तों में कोरोना महामारी के चरम पर पहुंच रहा है.
चीन : एक दिन में करीब 100 नए मामले, पिछले कुछ हफ्तों में सर्वाधिक
उनका मानना है कि पुतिन द्वारा सभी रूसियों के लिए आइसोलेशन में रहना अनिवार्य करने से यहां कोरोना वायरस के मामलों में 'विस्फोटक' वृद्धि होने से बचाव हुआ है.