ETV Bharat / international

कोरोना संकट से चिंतित जर्मन मंत्री ने की आत्महत्या - एंजेला मर्केल

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त राज्य मंत्री थॉमस शेफर ने आत्महत्या कर ली है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
थॉमस शेफर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 10:37 PM IST

फ्रैंकफर्ट : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर बेहद चिंतित जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

शेफर (54) शनिवार को रेल पटरी पर मृत मिले थे. वीसबैडेन अभियोजक के कार्यालय ने मंत्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है.

हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, 'हम स्तब्ध हैं. हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं.'

हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है, जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है. यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है.

राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दु:खी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शेफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे.

जर्मनी ने एक हफ्ते में किया 5 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण

चांसलर एंजेला मर्केल के निकट सहयोगी बॉफियर ने कहा, 'आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद चिंतित थे. विशेषकर इस मुश्किल समय में हमें उनके जैसे ही व्यक्ति की आवश्यकता थी.' शेफर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

फ्रैंकफर्ट : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर बेहद चिंतित जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

शेफर (54) शनिवार को रेल पटरी पर मृत मिले थे. वीसबैडेन अभियोजक के कार्यालय ने मंत्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है.

हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, 'हम स्तब्ध हैं. हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं.'

हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है, जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है. यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है.

राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दु:खी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शेफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे.

जर्मनी ने एक हफ्ते में किया 5 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण

चांसलर एंजेला मर्केल के निकट सहयोगी बॉफियर ने कहा, 'आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद चिंतित थे. विशेषकर इस मुश्किल समय में हमें उनके जैसे ही व्यक्ति की आवश्यकता थी.' शेफर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.