ETV Bharat / international

कोविड-19 जांच के लिए फ्रांस की प्रयोगशाला को मिली अमेरिका की मंजूरी - french lab gets us approval

फ्रांस की जांच कंपनी बायोमेरियेक्स ने बताया कि कंपनी को अमेरिकी नियामकों से कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी मिल गई है. इससे 45 मिनट में जांच रिपोर्ट आ सकती है. बायोमेरियेक्स ने कहा कि वह अपना उत्पादन सॉल्ट लेक सिटी और उताह में बढ़ा रहे हैं ताकि आने वाले सप्ताह में इसकी टेस्ट किट व्यापक रूप से उपलब्ध हो सके. पढे़ं खबर विस्तार से....

french-lab-gets-us-approval-for-quick-covid-19-test
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 12:00 AM IST

लियोन : फ्रांस की जांच कंपनी बायोमेरियेक्स ने बताया कि कंपनी को अमेरिकी नियामकों से कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी मिल गई है. इससे 45 मिनट में जांच रिपोर्ट आ सकती है.

कंपनी ने कहा कि ‘बायोफायर कोविड-19 टेस्ट’ को अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से मिली पूंजी से विकसित किया गया है. बायोमेरियेक्स को अमेरिकी बाजार और कई अन्य जगहों में कारोबारी मंजूरी मिलने तक अमेरिकी रक्षा विभाग इस टेस्ट का वितरण करेगा.

पढे़ं : चीन का दावा- कोरोना वायरस पर पाया काबू, वुहान में प्रतिबंधों में ढील शुरू

बायोमेरियेक्स ने कहा कि वह अपना उत्पादन सॉल्ट लेक सिटी और उताह में बढ़ा रहे हैं ताकि आने वाले सप्ताह में इसकी टेस्ट किट व्यापक रूप से उपलब्ध हो सके . इसमें आसानी से इस्तेमाल किए जान सकने वाले नाक के स्राव के नमूनों का इस्तेमाल जांच के लिए किया जाता है.

लियोन : फ्रांस की जांच कंपनी बायोमेरियेक्स ने बताया कि कंपनी को अमेरिकी नियामकों से कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी मिल गई है. इससे 45 मिनट में जांच रिपोर्ट आ सकती है.

कंपनी ने कहा कि ‘बायोफायर कोविड-19 टेस्ट’ को अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से मिली पूंजी से विकसित किया गया है. बायोमेरियेक्स को अमेरिकी बाजार और कई अन्य जगहों में कारोबारी मंजूरी मिलने तक अमेरिकी रक्षा विभाग इस टेस्ट का वितरण करेगा.

पढे़ं : चीन का दावा- कोरोना वायरस पर पाया काबू, वुहान में प्रतिबंधों में ढील शुरू

बायोमेरियेक्स ने कहा कि वह अपना उत्पादन सॉल्ट लेक सिटी और उताह में बढ़ा रहे हैं ताकि आने वाले सप्ताह में इसकी टेस्ट किट व्यापक रूप से उपलब्ध हो सके . इसमें आसानी से इस्तेमाल किए जान सकने वाले नाक के स्राव के नमूनों का इस्तेमाल जांच के लिए किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.