लियोन : फ्रांस की जांच कंपनी बायोमेरियेक्स ने बताया कि कंपनी को अमेरिकी नियामकों से कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी मिल गई है. इससे 45 मिनट में जांच रिपोर्ट आ सकती है.
कंपनी ने कहा कि ‘बायोफायर कोविड-19 टेस्ट’ को अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से मिली पूंजी से विकसित किया गया है. बायोमेरियेक्स को अमेरिकी बाजार और कई अन्य जगहों में कारोबारी मंजूरी मिलने तक अमेरिकी रक्षा विभाग इस टेस्ट का वितरण करेगा.
पढे़ं : चीन का दावा- कोरोना वायरस पर पाया काबू, वुहान में प्रतिबंधों में ढील शुरू
बायोमेरियेक्स ने कहा कि वह अपना उत्पादन सॉल्ट लेक सिटी और उताह में बढ़ा रहे हैं ताकि आने वाले सप्ताह में इसकी टेस्ट किट व्यापक रूप से उपलब्ध हो सके . इसमें आसानी से इस्तेमाल किए जान सकने वाले नाक के स्राव के नमूनों का इस्तेमाल जांच के लिए किया जाता है.