पेरिस : फ्रांस (France) ने भारत में उत्पादित कोविड-19 के टीके एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca for Covid 19 Vaccines) (भारत में कोविशील्ड नाम से) की खुराक (AstraZeneca Supplements) लेने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को देश में आने की अनुमति दे दी है. यह फैसला रविवार से प्रभावी होगा.
प्रधानमंत्री द्वारा आज (शनिवार) जारी बयान के मुताबिक, फ्रांस ने कोरोना वायरस (corona virus) के डेल्टा प्रकार के संक्रमण को रोकने और अस्पतालों को दबाव से बचाने के लिए सीमा पर जांच और कड़ी कर दी है.
फ्रांस ने भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने वालों को देश में आने की अनुमति यूरोपीय संघ द्वारा केवल यूरोप में उत्पादित एस्ट्राजेनेका टीके को मान्यता देने पर हुई आलोचना के बाद दी है.
कई यूरोपीय देश पहले ही भारत में निर्मित एस्ट्राजेनेका टीके को मान्यता दे चुके हैं, जिनका बड़े पैमाने पर ब्रिटेन और अफ्रीका में इस्तेमाल हो रहा है. प्रत्येक देश में अलग-अलग नियम होने की वजह से इस साल गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करना और जटिल हो गया है.
फ्रांस ने अब तक चीन या रूसी टीकों को मान्यता नहीं दी है. यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने अब तक फाइजर/बायोएनटेक, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन (johnson and johnson) और एस्ट्राजेनेका के टीके को अधिकृत किया है.
(एपी)