पेरिसः फ्रांस ने ब्रिटेन की सरकार पर आरोप लगाया है कि वह यूरोपीय संघ के साथ ब्रेग्जिट व्यापार वार्ता में जानबूझकर अड़ंगा लगा रही है.
भविष्य की व्यापार वार्ता को लेकर 27 देशों वाले यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के बीच गतिरोध है, जिससे यह चिंता बढ़ रही है कि समय पर कोई समझौता नहीं हो पाएगा.
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन ने पेरिस में सोमवार को अपने देश के राजदूतों से कहा कि ब्रिटेन की हठ और अवास्तविक प्रवृत्ति के चलते बातचीत आगे नहीं बढ़ पा रही है.
ब्रिटेन 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से अलग हो गया था.