ETV Bharat / international

अमेरिकी डॉक्टर ने ब्रिटेन में वैक्सीन की मंजूरी को लेकर दिए बयान पर जताया खेद - बयान के लिए खेद प्रकट

एंथनी फॉसी ने अपने फाइजर-बायोएनटेक के कोवड-19 टीका को मंजूरी देने के लिए ब्रिटेन के नियामक ने 'जल्दबाजी' वाले बयान के लिए खेद प्रकट किया है. पढ़ें विस्तार से...

Anthony Fossey
एंथनी फॉसी
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 9:02 PM IST

लंदन : अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोक विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फॉसी ने अपने उस बयान के लिए खेद प्रकट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि फाइजर-बायोएनटेक के कोवड-19 टीका को मंजूरी देने के लिए ब्रिटेन के नियामक ने 'जल्दबाजी' की.

फॉसी ने कहा, उनकी टिप्पणी को ब्रिटेन द्वारा टीका को मंजूरी देने की प्रक्रिया की आलोचना समझा गया. उन्होंने कहा, ब्रिटेन वैज्ञानिक रूप से और नियामकीय रूप से जिस तरह कड़ाई से मानदंडों का पालन करता है, मुझे उसके प्रति पूरा भरोसा है.

टीके को मंजूरी की घोषणा
ब्रिटेन, फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीका को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है. ब्रिटेन की दवा और स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) द्वारा टीके को मंजूरी की घोषणा के बाद फॉसी ने कहा था कि ब्रिटेन ने अमेरिका के नियामक की तरह 'सावधानीपूर्वक' टीका की समीक्षा नहीं की. उन्होंने यह भी माना था कि अमेरिका भी टीका को जल्द मंजूरी देने की स्थिति में पहुंच चुका है.

'ब्रिटेन ने मंजूरी देने में जल्दबाजी की'
बाद में फॉसी ने कहा था कि ब्रिटेन ने मंजूरी देने में जल्दबाजी की लेकिन बृहस्पतिवार को वह अपने बयान से पलट गए और कहा 'ब्रिटेन ने जो किया उसपर फैसला सुनाना ठीक नहीं होगा.'

पढ़ें : अमेरिकी खुफिया निदेशक का दावा- चीन है अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा

फॉसी ने कहा कि हमारी (अमेरिका की) प्रक्रिया ऐसी है कि उसमें ब्रिटेन से ज्यादा समय लगता है. यह एक सचाई है. मेरे कहने का यह मतलब नहीं था कि कोई ढिलाई बरती गयी.

अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग फाइजर के टीका के संबंध में 10 दिसंबर को और मॉडर्ना के टीका पर 17 दिसंबर को विचार-विमर्श करेगा.

लंदन : अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोक विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फॉसी ने अपने उस बयान के लिए खेद प्रकट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि फाइजर-बायोएनटेक के कोवड-19 टीका को मंजूरी देने के लिए ब्रिटेन के नियामक ने 'जल्दबाजी' की.

फॉसी ने कहा, उनकी टिप्पणी को ब्रिटेन द्वारा टीका को मंजूरी देने की प्रक्रिया की आलोचना समझा गया. उन्होंने कहा, ब्रिटेन वैज्ञानिक रूप से और नियामकीय रूप से जिस तरह कड़ाई से मानदंडों का पालन करता है, मुझे उसके प्रति पूरा भरोसा है.

टीके को मंजूरी की घोषणा
ब्रिटेन, फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीका को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है. ब्रिटेन की दवा और स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) द्वारा टीके को मंजूरी की घोषणा के बाद फॉसी ने कहा था कि ब्रिटेन ने अमेरिका के नियामक की तरह 'सावधानीपूर्वक' टीका की समीक्षा नहीं की. उन्होंने यह भी माना था कि अमेरिका भी टीका को जल्द मंजूरी देने की स्थिति में पहुंच चुका है.

'ब्रिटेन ने मंजूरी देने में जल्दबाजी की'
बाद में फॉसी ने कहा था कि ब्रिटेन ने मंजूरी देने में जल्दबाजी की लेकिन बृहस्पतिवार को वह अपने बयान से पलट गए और कहा 'ब्रिटेन ने जो किया उसपर फैसला सुनाना ठीक नहीं होगा.'

पढ़ें : अमेरिकी खुफिया निदेशक का दावा- चीन है अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा

फॉसी ने कहा कि हमारी (अमेरिका की) प्रक्रिया ऐसी है कि उसमें ब्रिटेन से ज्यादा समय लगता है. यह एक सचाई है. मेरे कहने का यह मतलब नहीं था कि कोई ढिलाई बरती गयी.

अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग फाइजर के टीका के संबंध में 10 दिसंबर को और मॉडर्ना के टीका पर 17 दिसंबर को विचार-विमर्श करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.