लंदन : इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के वारविकशायर में 54 वर्षीय भारतीय मूल की एक महिला की मौत के मामले में उसके पूर्व पति और बेटे पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
बलविंदर गहीर नामक महिला अपने घर में मृत मिली थी. इस मामले में जसबिंदर गहीर (57) और रोहन गहीर (23) पर गुरुवार को हत्या का आरोप लगाया गया तथा दोनों को एक सितंबर तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया. एक सितंबर को दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा.
वारविकशायर पुलिस ने कहा कि सोमवार को महिला की मौत हो गई थी महिला के सिर में गंभीर चोट थी. बलविंदर के परिवार की ओर से पुलिस द्वारा जारी एक बयान में लोगों से अनुरोध किया गया है कि इस मुश्किल समय में निजता का ध्यान रखा जाए.
पढ़ें : ब्रिटेन : लोगों ने चौथे सप्ताह भी रंगभेद के खिलाफ प्रदर्शन किया