ETV Bharat / international

डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने से पहले भावुक हुईं थेरेसा मे, कहा- गर्व और निराशा दोनों - यूरोपियन संघ

इस्तीफे के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने वाली हैं. इस लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या कहना है मे का.......

थेरेसा मे (सौ. IANS)
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 7:44 PM IST

नई दिल्ली: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने डाउनिंग स्ट्रीट को छोड़ने लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह डाउनिंग स्ट्रीट को छोड़ते हुए गर्व और निराशा दोनों के भाव महसूस कर रही हैं. दरअसल, उनको अगले 12 दिनों में डाउनिंग स्ट्रीट छोड़नी है.

एक निजी टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में थेरेसा मे ने कहा कि ब्रेक्जिट में खुद को ना देखकर उनके मन में हताशा जरूर होगी और वो कमजोर भी महसूस करेंगी.

उन्होंने कहा कि नौकरी में तीन साल में उन्होंने एक 'बड़ी रकम' हासिल की, लेकिन अब डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने के दौरान निराशा हो गई है. उनका कहना है कि अब जब उनके पास और अधिक करने के लिये कुछ था, तो उन्हें इसे छोड़ना पड़ रहा है, जिसके कारण वे अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं.

उन्होंने बताया कि वह अपने पति के साथ फिलिप के साथ 24 जुलाई को डाउनिंग स्ट्रीट से चले जाएंगे. इसके बाद बोरिस जॉनसन या जेरेमी हंट द्वारा प्रधानमंत्री का पद संभाला जाएगा.
गौरतलब है कि, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के तौर पर जून में इस्तीफा दे दिया था.

पढ़ें: ब्रिटिश सांसदों ने बिना समझौते वाले ब्रेक्जिट को रोकने के लिए कानून बनाया

थेरेसा ने कहा कि ब्रेक्जिट पर फेल रहने पर भी उन्हें अपने कार्यकाल पर गर्व है. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का दुख नहीं की हम ब्रेक्जिट में फेल हो गए. कई बार मैं आधी रात को उठकर बैठ जाया करती थी, जो चल रहा था उसके बार में सोचने लगती थी. इस दौरान मुझे डायबिटीज भी हो गया था. जिस कारण मुझे नियमित तौर पर इंजेक्शन लेना पड़ता है, फिर भी मैंने सेहत से जुड़ी समस्याओं को काम के आड़े नहीं आने दिया.'

थेरेसा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कैश बढ़ाना, युवा बेरोजगारी आधी करना, कार्यस्थल पर महिलाओं की संख्या बढ़ाना, भत्तों में बढ़ोतरी जैसे प्रभावी फैसलों के लिए देश मुझे कई दशक तक याद रखेगा.

बता दें, मे 13 जुलाई, 2016 को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनी थीं. उन्होंने 2 साल में ब्रेक्जिट का दावा किया था. मे ने 2 साल में ब्रेग्जिट प्रक्रिया को पूरा करने के वादे के साथ शपथ ली थी. लेकिन वो भी इसमें सफल नहीं हो पाई थीं.

नई दिल्ली: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने डाउनिंग स्ट्रीट को छोड़ने लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह डाउनिंग स्ट्रीट को छोड़ते हुए गर्व और निराशा दोनों के भाव महसूस कर रही हैं. दरअसल, उनको अगले 12 दिनों में डाउनिंग स्ट्रीट छोड़नी है.

एक निजी टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में थेरेसा मे ने कहा कि ब्रेक्जिट में खुद को ना देखकर उनके मन में हताशा जरूर होगी और वो कमजोर भी महसूस करेंगी.

उन्होंने कहा कि नौकरी में तीन साल में उन्होंने एक 'बड़ी रकम' हासिल की, लेकिन अब डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने के दौरान निराशा हो गई है. उनका कहना है कि अब जब उनके पास और अधिक करने के लिये कुछ था, तो उन्हें इसे छोड़ना पड़ रहा है, जिसके कारण वे अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं.

उन्होंने बताया कि वह अपने पति के साथ फिलिप के साथ 24 जुलाई को डाउनिंग स्ट्रीट से चले जाएंगे. इसके बाद बोरिस जॉनसन या जेरेमी हंट द्वारा प्रधानमंत्री का पद संभाला जाएगा.
गौरतलब है कि, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के तौर पर जून में इस्तीफा दे दिया था.

पढ़ें: ब्रिटिश सांसदों ने बिना समझौते वाले ब्रेक्जिट को रोकने के लिए कानून बनाया

थेरेसा ने कहा कि ब्रेक्जिट पर फेल रहने पर भी उन्हें अपने कार्यकाल पर गर्व है. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का दुख नहीं की हम ब्रेक्जिट में फेल हो गए. कई बार मैं आधी रात को उठकर बैठ जाया करती थी, जो चल रहा था उसके बार में सोचने लगती थी. इस दौरान मुझे डायबिटीज भी हो गया था. जिस कारण मुझे नियमित तौर पर इंजेक्शन लेना पड़ता है, फिर भी मैंने सेहत से जुड़ी समस्याओं को काम के आड़े नहीं आने दिया.'

थेरेसा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कैश बढ़ाना, युवा बेरोजगारी आधी करना, कार्यस्थल पर महिलाओं की संख्या बढ़ाना, भत्तों में बढ़ोतरी जैसे प्रभावी फैसलों के लिए देश मुझे कई दशक तक याद रखेगा.

बता दें, मे 13 जुलाई, 2016 को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनी थीं. उन्होंने 2 साल में ब्रेक्जिट का दावा किया था. मे ने 2 साल में ब्रेग्जिट प्रक्रिया को पूरा करने के वादे के साथ शपथ ली थी. लेकिन वो भी इसमें सफल नहीं हो पाई थीं.

ZCZC
PRI GEN INT
.LONDON FGN17
UK-BREXIT-MAY
Theresa May speaks of Brexit frustration in final interview as British PM
By Aditi Khanna
         London, Jul13 (PTI) Theresa May has spoken of her frustration over not being able to see Brexit through and underestimating how "entrenched" the country's MPs had become on the issue of Britain's exit from the European Union (EU) in her final television interview as British Prime Minister.
         May, who is currently serving as caretaker Prime Minister during the course of a leadership contest between UK foreign secretary Jeremy Hunt and former foreign secretary Boris Johnson, was forced to announce her resignation amid mounting rebellion within her own Cabinet over Brexit at the end of May.
         "It had been incredibly frustrating that MPs on either side of the Leave-Remain divide had got so sort of entrenched that they just were not willing to make that compromise that would enable us to get the majority to get this through," May said in a BBC interview in 10 Downing Street on Friday.
         "I sacrificed my job in order to try to get a deal. I sat down and tried to get a compromise with [Opposition Leader] Jeremy Corbyn to try to get a deal that would get through Parliament," she said.
         Asked if she took responsibility for the failure to get a Brexit deal through, May said: "No. What people say to me is on the one hand that I stuck too firmly to my red lines, and on the other hand people say I gave up too much, I compromised too much. Both of these cannot be true.
         "But everybody in Parliament had a responsibility in how they voted on this issue."
         The outgoing PM, who will be exiting Downing Street to make way for Hunt or Johnson by July 23, said she felt a "mixture of pride and disappointment" and that despite having to go earlier than she wanted, she had been the "right person" for the job and was "immensely proud" of what she had accomplished.
         "One could always look back and say, 'If I'd sat down and talked to people more often'," she said, in reference to any regrets.
         The 62-year-old senior Conservative Party MP, who took charge as Prime Minister in the wake of David Cameron's resignation after the vote in favour of Brexit in June 2016, admitted she had wrongly assumed MPs would be "eager to get Brexit over the line".
         "I actually think there's quite a difference between Parliament and the public. I think the public have got a very simple view. A decision was taken just get on with it and they are not in that same polarised way that Parliament has been about this issue," she said.                  
         May did not reveal whether she backs Jeremy Hunt or Boris Johnson as her replacement, saying only that "they understand the responsibility that this job brings".
         While wishing her successor well, she said she would continue to argue that leaving the EU "with a good deal" remains vital, in a clear warning against a chaotic no-deal crash out.
         And she called for a more discipline in government after years of leaks and political disagreements inside her Cabinet: "Good government depends on collective responsibility. It needs to return." PTI AK
RUP
07131629
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.