रोम : यूरोप की एक अदालत इस बात पर सहमति जताई कि वेटिकन को संप्रभु छूट प्राप्त है और पादरियों तथा उनके आला अधिकारियों के कदाचार के लिए होली सी (वेटिकन) को जवाबदेह नहीं ठहराया जा सकता.
यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स ने 24 लोगों द्वारा दायर एक मामले को खारिज कर दिया जिन्होंने कहा था कि वे बेल्जियम में पादरियों के उत्पीड़न के शिकार हैं. उन लोगों ने दलील दी थी कि बच्चों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपी पादरियों के मामलों को दशकों तक छिपाने के लिए कैथलिक पद क्रम की संरचनात्मक कमी की वजह से होली सी जिम्मेदार है.
यह भी पढ़ें-मोदी और जॉनसन ने टीका प्रमाणन, व्यापार, जलवायु सम्मेलन पर चर्चा की
इन 24 लोगों ने स्ट्रासबर्ग की अदालत में अपील की थी. इससे पहले बेल्जियम की अदालतों ने व्यवस्था दी थी कि संप्रभु राज्य के रूप में होली सी (वेटिकन) को मिली छूट को देखते हुए यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र का नहीं है. यूरोपीय अदालत ने कहा कि बेल्जियम की अदालतें सही हैं.
(पीटीआई-भाषा)