लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार एंड्रयू और अमेरिकी अभियोजक के वकीलों ने एक दूसरे पर छींटाकशी की. दोनों पक्ष ने कहा कि ड्यूक जेफरी एपस्टीन सेक्स ट्रैफिकिंग जांच की विफलता में दोषी था.
एंड्रयू के वकीलों ने बयान में कहा कि उन्होंने इस साल तीन बार अमेरिकी जांचकर्ताओं के साथ बात करने की पेशकश की है. यह प्रस्ताव आया कि उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है कि वह 'एपस्टीन में उनकी आपराधिक जांच का लक्ष्य' नहीं है.
आपको बता दें कि फाइनेंसर और सेक्स ट्रैफिकर जेफरी एपस्टीन ने हाल ही में अमेरिका की एक जेल में सुसाइड कर लिया था. ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और 'पीडोफाइल' एपस्टीन दोस्त बताए जाते हैं.
वहीं एक अखबार ने कुछ तस्वीरें जारी की थी, जिसमें प्रिंस एंड्रयू, एपस्टीन के घर से निकलते दिखे थे. यह साल 2010 की तस्वीरें बताई जा रही हैं.
उल्लेखनीय है कि जेफ्री एपस्टीन को न्यूयॉर्क में यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया था. एपस्टीन पर कई लड़कियों ने आरोप लगाए थे कि उन्हें जबरदस्ती यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया था.
एपस्टीन की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने दबाव में आकर जेल के अंदर आत्महत्या कर ली थी.