ETV Bharat / international

ब्रिटेन में शरण लेने वालों के लिए 'खंडित' व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा : मंत्री

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा है कि शरण लेने वाले लोगों के लिए 'खंडित' व्यवस्था को फिर से दुरूस्त किया जाएगा. उन्होंने यह टिप्पणी इंग्लिश चैनल में 27 प्रवासियों की डूबने से मौत होने के बाद की है.

English Channel
इंग्लिश चैनल
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 3:22 AM IST

लंदन : ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा है कि शरण लेने वाले लोगों के लिए 'खंडित' व्यवस्था को फिर से दुरूस्त किया जाएगा. उनकी यह टिप्पणी फ्रांस और इंग्लैंड के बीच इंग्लिश चैनल में 27 प्रवासियों की डूबने से मौत होने के बाद आयी है.

इंग्लिश चैनल में हुयी यह सबसे भीषण घटना है. सोमालिया, इराक, यमन और लीबिया जैसे संघर्षग्रस्त देशों से हजारों प्रवासी और शरण चाहने वाले लोग छोटी नौकाओं के जरिए खतरनाक यात्रा करते हैं. फ्रांस ने बुधवार को कहा था कि इंग्लिश चैनल में बुधवार को हुयी घटना में 17 पुरुष, सात महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे. मृतकों में एक गर्भवती भी थी. फ्रांस सरकार ने इस घटना से जुड़े पांच संदिग्ध मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है.

प्रीति पटेल ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि यह घटना क्रूर आपराधिक गिरोहों द्वारा संचालित यात्राओं के खतरों से आगाह करती है. उन्होंने कहा, 'इसी वजह से आव्रजन के लिए इस सरकार की नयी योजना हमारी खंडित शरण प्रणाली को दुरूस्त करेगी और फ्रांस से ब्रिटेन की खतरनाक यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले कारकों पर गौर करेगी....' भारतीय मूल की मंत्री ने कहा कि हम इन खतरनाक यात्राओं पर जाने वाले प्रवासियों को रोकने के लिए फ्रांस और अन्य यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग को बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें- 'इंग्लिश चैनल' पार करने के दौरान फंसी नवजात बच्ची को बचाया गया

इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फ्रांसीसी नेता इमैनुएल मैक्रों से बातचीत की. दोनों नेताओं ने खतरनाक यात्रा को रोकने के लिए संयुक्त प्रयासों को आगे बढ़ाने एवं लोगों के जीवन को खतरे में डालने वाले गिरोहों पर काबू के लिए हरसंभव प्रयास करने पर सहमति जतायी.

(पीटीआई भाषा)

लंदन : ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा है कि शरण लेने वाले लोगों के लिए 'खंडित' व्यवस्था को फिर से दुरूस्त किया जाएगा. उनकी यह टिप्पणी फ्रांस और इंग्लैंड के बीच इंग्लिश चैनल में 27 प्रवासियों की डूबने से मौत होने के बाद आयी है.

इंग्लिश चैनल में हुयी यह सबसे भीषण घटना है. सोमालिया, इराक, यमन और लीबिया जैसे संघर्षग्रस्त देशों से हजारों प्रवासी और शरण चाहने वाले लोग छोटी नौकाओं के जरिए खतरनाक यात्रा करते हैं. फ्रांस ने बुधवार को कहा था कि इंग्लिश चैनल में बुधवार को हुयी घटना में 17 पुरुष, सात महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे. मृतकों में एक गर्भवती भी थी. फ्रांस सरकार ने इस घटना से जुड़े पांच संदिग्ध मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है.

प्रीति पटेल ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि यह घटना क्रूर आपराधिक गिरोहों द्वारा संचालित यात्राओं के खतरों से आगाह करती है. उन्होंने कहा, 'इसी वजह से आव्रजन के लिए इस सरकार की नयी योजना हमारी खंडित शरण प्रणाली को दुरूस्त करेगी और फ्रांस से ब्रिटेन की खतरनाक यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले कारकों पर गौर करेगी....' भारतीय मूल की मंत्री ने कहा कि हम इन खतरनाक यात्राओं पर जाने वाले प्रवासियों को रोकने के लिए फ्रांस और अन्य यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग को बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें- 'इंग्लिश चैनल' पार करने के दौरान फंसी नवजात बच्ची को बचाया गया

इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फ्रांसीसी नेता इमैनुएल मैक्रों से बातचीत की. दोनों नेताओं ने खतरनाक यात्रा को रोकने के लिए संयुक्त प्रयासों को आगे बढ़ाने एवं लोगों के जीवन को खतरे में डालने वाले गिरोहों पर काबू के लिए हरसंभव प्रयास करने पर सहमति जतायी.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Nov 26, 2021, 3:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.