सिडनी : आस्ट्रेलिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई है. आस्ट्रेलिया के भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने इसकी जानकारी दी. भूकंप के बाद इस इलाके में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. अलर्ट जारी कर दिया गया है.
आईलैंड पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद कई न्यूजीलैंड और फिजी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. अमेरिकी भू-वैज्ञानिक एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र लॉयल्टी द्वीप समूह से छह मील दक्षिण-पूर्व की गहराई में था.
पढ़ें- यमन के विद्रोहियों ने किया सऊदी हवाईअड्डे पर हमला, विमान में लगाई आग
बताया जाता है कि भूकंप के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन एहतियातन सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.