लंदन : अमेरिका के येल विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के नेतृत्व वाली टीम ने मानव शरीर के अंदर होने वाली एक ऐसी जैव रासायनिक प्रक्रिया का पता लगाया है. जो सिर्फ ऐसे पुरूष मरीजों में प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं से अत्यधिक संबद्ध है, जिनके गंभीर रोगों से ग्रसित होने और रोग से मरने की संभावना होती है.
यह अध्ययन साइंस सिग्नेलिंग जर्नल में प्रकाशित हुआ है. इसमें यह प्रदर्शित किया गया है कि पुरुष कोविड-19 मरीजों में महिला मरीजों की तुलना में क्यानुरेनिक एसिड की मात्रा बढ़ी हुई होती है. यह एसिड अमीनो एसिड जैव रासायनिक प्रक्रिया से उत्पन्न होती है.
यह भी पढ़ें-अफगानिस्तानी राजदूत ने कहा- ताबिलान का पनाहगार है पाकिस्तान, कर रहा सपोर्ट
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि क्यानुरेनिक एसिड का अधिक मात्रा होने का संबंध एड्स जैसे कई रोगों से है. उन्होंने 22 महिलाओं और 17 पुरुष मरीजों के रक्त के नमूनों का अध्ययन किया.
(पीटीआई-भाषा)