ETV Bharat / international

संकरी चट्टानों में फंसी गाय, बचावकर्मियों ने हेलिकॉप्टर से किया एयरलिफ्ट - गाय का वायरल वीडियो

इटली में चट्टान में फंसी गाय को बचावकर्मियों ने बहादुरी से एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला. सोशल मीडिया पर एयरलिफ्ट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

चट्टान में फंसी गाय को हेलिकॉप्टर से किया एयरलिफ्ट.
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:46 PM IST

रोम: इटली के सर्दीनिया बीच के पास स्थित चट्टानों के बीच एक गाय फंस गई, जिसे निकालने के लिये बचावकर्मियों को उसे एयरलिफ्ट करना पड़ा. हेलिकॉप्टर से उड़ाकर ले जाई गई गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो.

जानकारी के अनुसार, गाय एक शिकारी से बचने के लिए चट्टानी रास्ते पर भागी थी. इसी दौरान वह फंस गई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने गाय को निकालने के लिए फायर डिपार्टमेंट को फोन कर दिया.

इसके बाद बचावकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गाय को हारनेस से बांधा. गाय की रीढ़ और सिर पर भी रस्सी बांधी गई, ताकि हेलिकॉप्टर से उठाने पर उसका संतुलन बना रहे.

यह पहली बार नहीं है जब इटली में किसी गाय को हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया. 2017 में वेरोना शहर में पहाड़ से फिसलकर नीचे जा गिरी गाय को भी बचावकर्मियों ने हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया था.

रोम: इटली के सर्दीनिया बीच के पास स्थित चट्टानों के बीच एक गाय फंस गई, जिसे निकालने के लिये बचावकर्मियों को उसे एयरलिफ्ट करना पड़ा. हेलिकॉप्टर से उड़ाकर ले जाई गई गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो.

जानकारी के अनुसार, गाय एक शिकारी से बचने के लिए चट्टानी रास्ते पर भागी थी. इसी दौरान वह फंस गई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने गाय को निकालने के लिए फायर डिपार्टमेंट को फोन कर दिया.

इसके बाद बचावकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गाय को हारनेस से बांधा. गाय की रीढ़ और सिर पर भी रस्सी बांधी गई, ताकि हेलिकॉप्टर से उठाने पर उसका संतुलन बना रहे.

यह पहली बार नहीं है जब इटली में किसी गाय को हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया. 2017 में वेरोना शहर में पहाड़ से फिसलकर नीचे जा गिरी गाय को भी बचावकर्मियों ने हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया था.

SHOTLIST:
RESTRICTION SUMMARY: MUST CREDIT ITALIAN FIREFIGHTERS, DO NOT OBSCURE LOGO
ITALIAN FIREFIGHTERS HANDOUT
Stintino, Sardinia, 28 March 2019
1. Helicopter hovering over cliffs
2. Cow in harness being lifted by helicopter
STORYLINE:
COW AIRLIFTED TO SAFETY FROM SARDINIA BEACH
Italian firefighters rescued a cow which had become trapped on rocks surrounded by cliffs on the coast of Sardinia.
The animal was put into a harness and lifted to safety by helicopter.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.