कोपेनहेगन (डेनमार्क) : कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. यूरोप के डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. हैंस क्लूज ने कहा है कि कोविड-19 काफी लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है. उन्होंने चेतावनी दी कि युवाओं में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से संपर्क में आने वाले कमजोर लोगों को संक्रमित कर सकता है और मौतों में वृद्धि हो सकती है.
डॉ. हैंस ने कहा कि यूरोप में मौसम ठंडा होने के कारण कोरोना से संक्रमित होने वाले युवाओं के बुजुर्गों के संपर्क में आने की संभावना है.
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन स्थित डब्ल्यूएचओ यूरोप के मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम अनावश्यक भविष्यवाणी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन निश्चित रूप से एक समय अस्पतालों में अधिक लोग भर्ती होंगे और मृत्यु दर में वृद्धि होगी.
क्लूज ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के 55 राज्यों व क्षेत्रों में से 32 में पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमण दर में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है, इससे पता चलता है कि यूरोप में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य अधिकारी बेहतर स्थिति में हैं और फरवरी की तुलना में अधिक तैयार हैं जब यूरोप में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखा गया था.
क्लूज ने कहा कि सर्दी के मौसम में स्कूलों को फिर से खोलने से मुश्किल स्थिति पेश की है, क्योंकि इस मौसम में फ्लू का खतरा ज्यादा होता है.