हैदराबाद/वॉशिंगटन : चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2.06 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 29.95 लाख के पार पहुंच चुकी है.
आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,78,954 से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. वहीं दुनियाभर के अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमण के 19,09,007 एक्टिव केस हैं.
दुनियाभर में कोरोना से मरने वालो की संख्या सबसे अधिक अमेरिका में है. यहां अभी तक 162 नए केस सामने आ चुके हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 55,415 तक पहुंच चुकी है.
अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,87,322 है.
इन देशों में कोविड से मरने वालों की संख्या-
स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 23,190 है. वहीं, इटली में 26,644, फ्रांस में 22,856, जर्मनी में 5,976, ब्रिटेन में 20,732, तुर्की में 2805, ईरान में 5710, रूस में 747, ब्राजील में 4,286, कनाडा में 2,560 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.
संक्रमितों की संख्या
स्पेन में संक्रमितों की संख्या (2,26,629), इटली 1,97,675), फ्रांस (1,62,100), जर्मनी (1,57,770), ब्रिटेन (1,52,840) तुर्की में (2,805) रूस में (80,949) कनाडा में 46,895
अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस वायरस से सबसे अधिक 22,275 लोगों की मौत हुई और 2,93,991 लोग संक्रमित पाए गए.
नोट- सभी आंकड़े सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के हैं.