रोम : इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 20,000 पार कर गई, लेकिन गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या में लगातार दसवें दिन गिरावट आई क्योंकि इसके संक्रमण की दर धीमी हो गई है.
नागरिक सुरक्षा सेवा ने 566 नई मौतें होने की जानकारी दी. इससे इटली में मृतक संख्या बढ़कर 20,465 हो गई.
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक एक लाख 19 हजार 692 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 लाख 24 हजार 677 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 445,005 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
पढे़ं : दुनियाभर में 1.14 लाख से अधिक मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
दुनिया के अन्य हिस्सों की बात करें तो ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11,329 पहुंच गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 717 की बढ़ोतरी हुई है