ETV Bharat / international

बोरिस जॉनसन ने टीका विकसित करने के भारत के प्रयास की सराहना की

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने टीका विकसित करने के भारत के प्रयास की सराहना की है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 10:03 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान कोरोना वायरस के इलाज का कारगर टीका विकसित करने के भरोसेमंद उम्मीदवार के तौर पर भारत के प्रयासों की भूमिका की सराहना की, जो कि टीके का परीक्षण करने में जुटा है.

टीका विकसित करने के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रयासों का उल्लेख करते हुए जॉनसन ने किसी भी सफल टीके की पहुंच विश्व के सभी देशों तक होने पर भी जोर दिया.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने डिजिटल संबोधन में कहा कि ऐसे 100 संभावित टीके हैं, जो सुरक्षा और प्रभावकारिता की बाधाओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-क्या हवाला के जरिए चीन बिछा रहा है तिब्बत में अपना जाल ?

उन्होंने कहा कि ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित किया गया टीका अपने परीक्षण के तीसरे चरण में है और कंपनी एस्ट्राजेनेका पहले ही इसकी करोड़ों खुराक का उत्पादन करने में जुटी है, ऐसे में इसके सफल होने की सूरत में तेजी से टीके का वितरण किया जा सकता है.

जॉनसन ने वायरस जैसे एक आम दुश्मन से निपटने के लिए अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया और सभी से सीमा पार के देशों के साथ मनमुटाव को दूर करने का भी अनुरोध किया.

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान कोरोना वायरस के इलाज का कारगर टीका विकसित करने के भरोसेमंद उम्मीदवार के तौर पर भारत के प्रयासों की भूमिका की सराहना की, जो कि टीके का परीक्षण करने में जुटा है.

टीका विकसित करने के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रयासों का उल्लेख करते हुए जॉनसन ने किसी भी सफल टीके की पहुंच विश्व के सभी देशों तक होने पर भी जोर दिया.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने डिजिटल संबोधन में कहा कि ऐसे 100 संभावित टीके हैं, जो सुरक्षा और प्रभावकारिता की बाधाओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-क्या हवाला के जरिए चीन बिछा रहा है तिब्बत में अपना जाल ?

उन्होंने कहा कि ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित किया गया टीका अपने परीक्षण के तीसरे चरण में है और कंपनी एस्ट्राजेनेका पहले ही इसकी करोड़ों खुराक का उत्पादन करने में जुटी है, ऐसे में इसके सफल होने की सूरत में तेजी से टीके का वितरण किया जा सकता है.

जॉनसन ने वायरस जैसे एक आम दुश्मन से निपटने के लिए अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया और सभी से सीमा पार के देशों के साथ मनमुटाव को दूर करने का भी अनुरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.