लंदन: ब्रिटिश सांसदों ने सोमवार को एक नया कानून बनाकर बिना किसी समझौते वाले ब्रेक्जिट पर प्रतिबंध लगा दिया है. सांसदों के इस कदम के बाद अब प्रधानमंत्री थेरेसा मे इस अलगाव के लिए यूरोपीय संघ से और समय मांगने पर विवश हो गई हैं.
पिछले एक सप्ताह के अंदर इस कानून के जुड़े विधेयक को संसद के दोनों सदनों में पारित कर दिया गया. हालांकि सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि इस कारण यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के उसके आयाम सीमित हो जाएंगे.
संसद में सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाली एंड्रिया लीडसम ने सांसदों से कहा कि यह बंदर बांट है. उन्होंने विधेयक को गैर-परंपरागत बताते हुए उसका विरोध किया.
नया कानून बनने के बाद अब सरकार को मंगलवार को एक प्रस्ताव रखकर संसद को बताना होगा कि वह ब्रेक्जिट के लिए यूरोपीय संघ से और वक्त मांगेगी.