ETV Bharat / international

बाइडेन-पुतिन मुलाकात : जिनेवा पार्क में 18वीं शताब्दी की विला बनेगा मेजबान - Geneva Park to host Biden-Putin meeting

जिनेवा में अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शिखर बैठक होगी. इस बैठक की मेजबानी जिनेवा के एक सार्वजनिक पार्क के मध्य में स्थिति 18वीं शताब्दी के एक भव्य विला करेगा. इसकी जानकारी स्विटजरजैंल के विदेश मंत्रालय ने दी.

बाइडेन-पुतिन
बाइडेन-पुतिन
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:35 PM IST

जिनेवा : स्विटजरजैंल के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry of Switzerland) ने कहा कि जिनेवा (Geneva) के एक सार्वजनिक पार्क के मध्य में स्थिति 18वीं शताब्दी के एक भव्य विला (18th century grand villa) में अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति (President of Russia) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की शिखर बैठक होगी.

स्विस अधिकारियों ने जिनेवा के पार्स डे ला ग्रांज (Parc de la Grange) को मंगलवार से दस दिनों तक जनता के लिए बंद कर दिया गया था, इसी परिसर के मध्य में विला ला ग्रांज भी स्थित है.

पढ़ेंः बाइडेन विदेश यात्रा: विश्व मंच पर अमेरिका की स्थिति मजबूत करने पर होगा जोर

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार से पहले इस परिसर को आम लोगों के लिए बंद किये जाने की कोई वजह नहीं बताई थी. मंत्रालय ने इस स्थान की शिखर वार्ता स्थल के तौर पर घोषणा की.

सुरक्षा दस्तों ने परिसर तथा पास की पार्किंग के बंद होने तथा यातायात को निर्देशित करने वाले साइन बोर्ड लगाए हैं. पार्क के चारों तरफ बाड़बंदी भी की गई है. इस विला से लेक जिनेवा (झील) भी नजर आती है.

यह विला और उद्यान बड़े पेड़ों से घिरे हुए हैं और यहां कई पेड़ 200 साल से भी पुराने हैं. यह जनवरी में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन की पहली कूटनीतिक विदेश यात्रा है. वह बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में थे.

(पीटीआई-भाषा)

जिनेवा : स्विटजरजैंल के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry of Switzerland) ने कहा कि जिनेवा (Geneva) के एक सार्वजनिक पार्क के मध्य में स्थिति 18वीं शताब्दी के एक भव्य विला (18th century grand villa) में अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति (President of Russia) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की शिखर बैठक होगी.

स्विस अधिकारियों ने जिनेवा के पार्स डे ला ग्रांज (Parc de la Grange) को मंगलवार से दस दिनों तक जनता के लिए बंद कर दिया गया था, इसी परिसर के मध्य में विला ला ग्रांज भी स्थित है.

पढ़ेंः बाइडेन विदेश यात्रा: विश्व मंच पर अमेरिका की स्थिति मजबूत करने पर होगा जोर

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार से पहले इस परिसर को आम लोगों के लिए बंद किये जाने की कोई वजह नहीं बताई थी. मंत्रालय ने इस स्थान की शिखर वार्ता स्थल के तौर पर घोषणा की.

सुरक्षा दस्तों ने परिसर तथा पास की पार्किंग के बंद होने तथा यातायात को निर्देशित करने वाले साइन बोर्ड लगाए हैं. पार्क के चारों तरफ बाड़बंदी भी की गई है. इस विला से लेक जिनेवा (झील) भी नजर आती है.

यह विला और उद्यान बड़े पेड़ों से घिरे हुए हैं और यहां कई पेड़ 200 साल से भी पुराने हैं. यह जनवरी में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन की पहली कूटनीतिक विदेश यात्रा है. वह बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.