बुखारेस्ट: मनोरोग का इलाज करने वाले एक अस्पताल में एक मरीज ने अन्य रोगियों पर हमला कर दिया, जिसमें चार की मौत हो गई. इस घटना में नौ अन्य घायल भी हुए हैं.
दरअसल, रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के पूर्वोत्तर में स्पोका के एक अस्पताल में 38 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को भर्ती कराया था.
रोमानिया की मीडिया की खबरों के अनुसार वह उपचार कक्ष में दाखिल हुआ और उसने 'ट्रांसफ्यूजन स्टैंड' से अन्य रोगियों पर हमला कर दिया.
खबरों में बताया गया कि तीन मरीजों की मौत सिर में चोट लगने के कारण मौके पर ही हो गई. जबकि, चौथे मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. वहीं, नौ घायलों में से दो 'कोमा' में हैं.
पढ़ें: बांग्लादेश में डेंगू से अब तक 40 लोगों की मौत
अस्पताल की निदेशक विकोरिका मिहालास्कू ने कहा, 'सब कुछ ही पलों में हो गया.'
उन्होंने बताया, 'इस मरीज को सामान्य निगरानी स्तर पर भर्ती किया गया था. उसके व्यवहार से बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि वह इस तरह की हरकत करेगा.'
(पीटीआई इनपुट)