ETV Bharat / international

इराक : बगदाद स्थित अमेरिकी बेस और ग्रीन जोन पर मिसाइल हमला - बगदाद स्थित अमेरिकी परिसर

इराक की राजधानी बगदाद में दो मिसाइल अटैक हुए हैं. ये दोनों हमले बगदाद के अलग-अलग स्थानों पर हुए हैं.

ग्रीन जोन पर मिसाइल हमला
ग्रीन जोन पर मिसाइल हमला
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 11:53 PM IST

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में दो मिसाइलों से हमला हुआ है. खबर के मुताबिक, बगदाद में अमेरिकी बेस पर दो मिसाइल दागी गई हैं, जहां अमेरिकी सैनिक तैनात थे. वहीं, बगदाद के अतिसंवेदनशील इलाके ग्रीन जोन में भी मिसाइल अटैक हुआ है. यहां पर अमेरिकी दूतावास स्थित है.

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि कत्यूषा मिसाइल से बगदाद के उत्तर में स्थित अल-बलाद एयरबेस पर हमला किया गया है. हमले के बाद बगदाद स्थित अमेरिकी परिसर में अलार्म बजा है. यह परिसर सेना और दूतावास दोनों की मेजबानी कर रहा है.

इससे पहले ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मार दिए गए थे. सुलेमानी को अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर मारा गया.

इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है.

बता दें, इस अमेरिकी हमले में जनसंपर्क निदेशक मोहम्मद रजा अल-जबेरी और चार अन्य सदस्यों की भी मौत हो गई है, जब शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे के बगल में स्थित सैन्य ठिकाने पर तीन कत्यूशा रॉकेटों से हमला किया गया.

पेंटागन के एक बयान के अनुसार, 'अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर विदेश में रह रहे अमरीकी सैन्यकर्मियों की रक्षा के लिए कासिम सुलेमानी को मारने का कदम उठाया गया है.'

जानें, उस ड्रोन की खासियत जिसने ईरानी कमांडर को मार गिराया

सुलेमानी की मौत का अमेरिका से ‘यथोचित’ बदला लेगा ईरान
बता दें कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर ने कहा था कि ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार कर वाशिंगटन ने तेहरान को 'यथोचित' जवाब देने की चुनौती दी है.

सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स बल के प्रमुख थे और शुक्रवार को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे.

दुनिया पर मंडराता जंग का साया, खाड़ी देशों में US भेज रहा 3000 सैनिक

सरकारी टेलीविजन ने रियर एडमिरल अली फदावी के हवाले से बताया था, 'हमले के बाद शुक्रवार सुबह... अमेरिकियों ने राजनयिक प्रयास बहाल किए.'

उन्होंने कहा, 'अगर आप बदला चाहते हैं, तो आपको वैसा ही बदला मिलेगा, जैसा आप चाहते हैं.'

फदावी ने यह नहीं बताया कि ईरान को अपने कट्टर दुश्मन से संदेश कैसे मिला, क्योंकि तेहरान और वाशिंगटन के बीच चार दशकों से कोई राजनयिक संबंध नहीं हैं.

ईरान ने दी धमकी, US ने अपने नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने को कहा

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने एक अलग टीवी इंटरव्यू में शुक्रवार को कहा कि 'स्विटजरलैंड के राजदूत ने सुबह अमेरिकियों का एक मूर्खतापूर्ण संदेश दिया.'

स्विटजरलैंड का दूतावास तेहरान में 1980 से अमेरिका के हितों का प्रतिनिधित्व कर रहा है.

ईरान ने इस्माइल कानी को नियुक्त किया कुद्स बल का नया कमांडर

उन्होंने कहा, 'अमेरिकियों को मुंहतोड़ बदले का इंतजार करना चाहिए. यह बदला ईरान तक सीमित नहीं रहेगा.'

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में दो मिसाइलों से हमला हुआ है. खबर के मुताबिक, बगदाद में अमेरिकी बेस पर दो मिसाइल दागी गई हैं, जहां अमेरिकी सैनिक तैनात थे. वहीं, बगदाद के अतिसंवेदनशील इलाके ग्रीन जोन में भी मिसाइल अटैक हुआ है. यहां पर अमेरिकी दूतावास स्थित है.

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि कत्यूषा मिसाइल से बगदाद के उत्तर में स्थित अल-बलाद एयरबेस पर हमला किया गया है. हमले के बाद बगदाद स्थित अमेरिकी परिसर में अलार्म बजा है. यह परिसर सेना और दूतावास दोनों की मेजबानी कर रहा है.

इससे पहले ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मार दिए गए थे. सुलेमानी को अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर मारा गया.

इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है.

बता दें, इस अमेरिकी हमले में जनसंपर्क निदेशक मोहम्मद रजा अल-जबेरी और चार अन्य सदस्यों की भी मौत हो गई है, जब शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे के बगल में स्थित सैन्य ठिकाने पर तीन कत्यूशा रॉकेटों से हमला किया गया.

पेंटागन के एक बयान के अनुसार, 'अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर विदेश में रह रहे अमरीकी सैन्यकर्मियों की रक्षा के लिए कासिम सुलेमानी को मारने का कदम उठाया गया है.'

जानें, उस ड्रोन की खासियत जिसने ईरानी कमांडर को मार गिराया

सुलेमानी की मौत का अमेरिका से ‘यथोचित’ बदला लेगा ईरान
बता दें कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर ने कहा था कि ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार कर वाशिंगटन ने तेहरान को 'यथोचित' जवाब देने की चुनौती दी है.

सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स बल के प्रमुख थे और शुक्रवार को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे.

दुनिया पर मंडराता जंग का साया, खाड़ी देशों में US भेज रहा 3000 सैनिक

सरकारी टेलीविजन ने रियर एडमिरल अली फदावी के हवाले से बताया था, 'हमले के बाद शुक्रवार सुबह... अमेरिकियों ने राजनयिक प्रयास बहाल किए.'

उन्होंने कहा, 'अगर आप बदला चाहते हैं, तो आपको वैसा ही बदला मिलेगा, जैसा आप चाहते हैं.'

फदावी ने यह नहीं बताया कि ईरान को अपने कट्टर दुश्मन से संदेश कैसे मिला, क्योंकि तेहरान और वाशिंगटन के बीच चार दशकों से कोई राजनयिक संबंध नहीं हैं.

ईरान ने दी धमकी, US ने अपने नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने को कहा

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने एक अलग टीवी इंटरव्यू में शुक्रवार को कहा कि 'स्विटजरलैंड के राजदूत ने सुबह अमेरिकियों का एक मूर्खतापूर्ण संदेश दिया.'

स्विटजरलैंड का दूतावास तेहरान में 1980 से अमेरिका के हितों का प्रतिनिधित्व कर रहा है.

ईरान ने इस्माइल कानी को नियुक्त किया कुद्स बल का नया कमांडर

उन्होंने कहा, 'अमेरिकियों को मुंहतोड़ बदले का इंतजार करना चाहिए. यह बदला ईरान तक सीमित नहीं रहेगा.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 4, 2020, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.