काठमांडू : नेपाल में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही. राष्ट्रीय भूकंपीय अनुसंधान केंद्र के मुताबिक, इन झटकों का केंद्र काठमांडू से पूर्व में 114 किमी पर स्थित सिंधुपालचौक जिले पंगफूंग में था. राहत की बात यह रही कि इन झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अधिकारियों ने कहा कि मध्य नेपाल को सोमवार को दोहरे भूकंप का सामना करना पड़ा. पहला भूकंप दोपहर 1.46 बजे और दूसरा भूकंप भी उसी स्थान पर दोपहर 1.56 बजे महसूस किया गया.
उन्होंने कहा कि दोनों भूकंपों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई है. हालांकि, झटके से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.
बता दें कि अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने नेपाल को हिलाकर रख दिया, जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए और लगभग 22,000 अन्य घायल हो गए थे. इस भूकंप में 800,000 से अधिक घरों और स्कूल भवनों को भी नुकसान हुआ था.
(पीटीआई)