ETV Bharat / international

हुवावेई से जुड़े केस में दो कनाडाई अभ्यारोपित, अदालत में सुनवाई : चीन - कनाडाइयों को अभ्यारोपित

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हुवावेई के एक कार्यकारी अधिकारी से जुड़े मामले में कनाडा के दो नागरिकों को अभ्यारोपित किया गया है. दो साल पहले पकड़े गये इन दोनों कनाडाइयों के मामले में अदालत में भी सुनवाई की गयी है.

हुवावेई से जुड़े केस में दो कनाडाई
हुवावेई से जुड़े केस में दो कनाडाई
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 1:06 AM IST

बीजिंग : हुवावेई के एक कार्यकारी अधिकारी से जुड़े मामले में पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और व्यापारी माइकल स्पावोर को 10 दिसंबर, 2018 को पकड़ा गया था. दो साल पहले पकड़े गये इन दोनों कनाडाइयों को अभ्यारोपित किया गया है.

चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कोवरिंग और स्पावोर के मामले में अदालत में सुनवाई की गयी है. हालांकि मंत्रालय ने इसका ब्यौरा नहीं दिया है.

कनाडा में चीनी अधिकारी की हिरासत

गौरतलब है कि पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और व्यापारी माइकल स्पावोर के पकड़े जाने से कुछ दिन पहले ही कनाडा ने हुवावेई की कार्यकारी अधिकारी मेंग वानझोउ को हिरासत में लिया था. मेंग चीनी वैश्विक संचार उपकरण कंपनी के संस्थापक की बेटी भी है.

चीन ने कहा है कि दोनों को राष्ट्रीय सुरक्षा अपराधों के संदेह में पकड़कर रखा गया है लेकिन न तो उसने (चीन ने) और न ही कनाडा ने उनके मामलों के बारे में विशिष्ट जानकारी दी है.

गुरुवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि दोनों 'गिरफ्तार किये गये, अभ्यारोपित किये गये और उन पर सुनवाई की गयी.' चुनयिंग का यह कथन पहली बार सार्वजनिक रूप से उल्लेख करता है कि उन्हें अदालत में लाया गया.

चीनी अधिकारी की रिहाई

चीन ने कहा कि उनके मामले का मेंग को हिरासत में लिये जाने से कोई संबंध नहीं है लेकिन उसने लगातार अपनी इस मांग को उनसे जोड़ा कि मेंग को तत्काल रिहा किया जाए.

बीजिंग : हुवावेई के एक कार्यकारी अधिकारी से जुड़े मामले में पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और व्यापारी माइकल स्पावोर को 10 दिसंबर, 2018 को पकड़ा गया था. दो साल पहले पकड़े गये इन दोनों कनाडाइयों को अभ्यारोपित किया गया है.

चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कोवरिंग और स्पावोर के मामले में अदालत में सुनवाई की गयी है. हालांकि मंत्रालय ने इसका ब्यौरा नहीं दिया है.

कनाडा में चीनी अधिकारी की हिरासत

गौरतलब है कि पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और व्यापारी माइकल स्पावोर के पकड़े जाने से कुछ दिन पहले ही कनाडा ने हुवावेई की कार्यकारी अधिकारी मेंग वानझोउ को हिरासत में लिया था. मेंग चीनी वैश्विक संचार उपकरण कंपनी के संस्थापक की बेटी भी है.

चीन ने कहा है कि दोनों को राष्ट्रीय सुरक्षा अपराधों के संदेह में पकड़कर रखा गया है लेकिन न तो उसने (चीन ने) और न ही कनाडा ने उनके मामलों के बारे में विशिष्ट जानकारी दी है.

गुरुवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि दोनों 'गिरफ्तार किये गये, अभ्यारोपित किये गये और उन पर सुनवाई की गयी.' चुनयिंग का यह कथन पहली बार सार्वजनिक रूप से उल्लेख करता है कि उन्हें अदालत में लाया गया.

चीनी अधिकारी की रिहाई

चीन ने कहा कि उनके मामले का मेंग को हिरासत में लिये जाने से कोई संबंध नहीं है लेकिन उसने लगातार अपनी इस मांग को उनसे जोड़ा कि मेंग को तत्काल रिहा किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.