काठमांडू : दुनियाभर में कोरोना वायरस ने महामारी मचा रखी है. कई देशों सहित नेपाल में भी लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच नेपाल ने देशभर में फंसे लगभग 1,200 से ज्यादा पर्यटकों को बचाया है.
नेपाल के विभिन्न हिस्सों में लगभग 10 हजार पर्यटक फंसे हुए थे, जिनमें से 1,200 से अधिक को बचा लिया गया है.
नेपाल पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 19 स्थानों से कुल 1,255 फंसे हुए पर्यटकों को निकाला गया है.
इस बारे में एनटीबी के कार्यकारी प्रमुख धनंजय रेगमी (Dhananjay Regmi) ने बताया वह लुक्ला में फंसे अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ नेपाली टूर गाइड समेत 158 लोगों को सुरक्षित लाने में सफल रहे हैं.
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इनमें से 56 लोगों को तारा एयर, 51 को सुमित एयर और अन्य 51 लोगों को सीता एयर की सहायता से निकाल लिया गया है.
धनंजय रेगमी (Dhananjay Regmi) ने बताया कि एनटीबी ने सभी बचाव अभियानों के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशानिर्देशों को प्राथमिकता दी गई है.
ये भी पढ़ें : दुनियाभर में 33 हजार से ज्यादा की मौत, संक्रमितों की संख्या 7.22 लाख के पार
उन्होंने कहा कि 29 मार्च तक नेपाल से कुल 1,255 यात्रियों को बचाया गया है.
गौरतलब है कि नेपाल ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले हफ्ते देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. फिलहाल, देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या पांच है.
बता दें, कोरोना वायरस के कारण नेपाल सरकार ने इस महीने की शुरुआत से ही माउंट एवरेस्ट सहित देश की सभी हिमालय की चोटियों पर चढ़ाई करने पर प्रतिबंध लगा रखा है.