काबुल : अफगानिस्तान में पूर्वी लोगार प्रांत के खरवार जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने एक अभियान की शुरुआत करते हुए कुल 13 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की. गुरुवार को इसकी जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता शाहपोरा अहमदजई ने दी.
अधिकारी के अनुसार इस जिले में पिछले कुछ हफ्तों से तालिबान द्वारा हमला किया जा रहा था, लेकिन सेना और पुलिस सहित सेना और सरकारी बलों ने बुधवार को अभियान चलाया और अब तक 13 आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारी ने कहा कि किसी भी सुरक्षाकर्मी को चोट नहीं आई है.
उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक चलेगा जब तक आतंकवादियों से क्षेत्र साफ नहीं हो जाता. तालिबान ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.