ETV Bharat / international

पाकिस्तान : कराची में हमले की साजिश रचते अलकायदा के चार आतंकी गिरफ्तार - राजा उमर

पाकिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक कराची में कथित तौर पर बड़े हमले की साजिश रच रहे अलकायदा के चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:52 PM IST

कराची : कराची में कथित तौर पर बड़े हमले की साजिश रच रहे अलकायदा के चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी.

आतंकवादियों को एक आतंकवाद निरोधी अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के प्रभारी राजा उमर के मुताबिक चारों आतंकवादियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया. ये लोग कराची स्टॉक एक्सचेंज, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र और शहर की अदालत पर हमले की साजिश रच रहे थे.

उन्होंने कहा कि वे हाल में अफगानिस्तान से लौटे थे. इन लोगों के पास से विस्फोटक, डेटोनेटर, हथगोले, हथियार, वीडियो और नक्शों के साथ ही संचार उपकरण बरामद किये गए हैं.

उमर ने कहा, 'आज उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.'

उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने कराची स्टॉक एक्सचेंज की टोह ली थी और इसके साथ ही पुलिस प्रशिक्षण केंद्र व शहर की अदालत की भी रेकी की थी.'

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की कोर्ट से माल्या को झटका, हो सकता है प्रत्यर्पण, गृह सचिव करेंगे अंतिम फैसला

उमर ने कहा कि आतंकवादी- उमर, बिलाल, आमिर और वसीम- ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि मुहम्मद हनीफ उर्फ जर्रार नाम का एक हाई प्रोफाइल आतंकवादी उनका नेतृत्व कर रहा था, जो अफगानिस्तान से काम कर रहा था.

उन्होंने कहा कि इन चारों ने कराची में एक सुरक्षित पनाहगाह बनाई थी और आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए संभवत: सही वक्त का इंतजार कर रहे थे.

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर रविवार रात को हमला कर दिया। यह चौकी उत्तरी वजीरिस्तान में मिरानशाह से करीब 10 किलोमीटर दूर है.

पाकिस्तानी फौज की मीडिया इकाई अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि एक सैनिक की भी मौत हुई है. इसके अलावा तीन सुरक्षा कर्मी जख्मी हुए हैं.

घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए मिरानशाह के एक अस्पताल में पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें-श्रीलंका पर दूसरे हमले की योजना बना रहे थे हमलावर : पुलिस

अफगानिस्तान की सीमा से लगते उत्तरी वजीरिस्तान में घटनास्थल के आसपास के इलाके की घेराबंदी की गई है और तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

कराची : कराची में कथित तौर पर बड़े हमले की साजिश रच रहे अलकायदा के चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी.

आतंकवादियों को एक आतंकवाद निरोधी अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के प्रभारी राजा उमर के मुताबिक चारों आतंकवादियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया. ये लोग कराची स्टॉक एक्सचेंज, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र और शहर की अदालत पर हमले की साजिश रच रहे थे.

उन्होंने कहा कि वे हाल में अफगानिस्तान से लौटे थे. इन लोगों के पास से विस्फोटक, डेटोनेटर, हथगोले, हथियार, वीडियो और नक्शों के साथ ही संचार उपकरण बरामद किये गए हैं.

उमर ने कहा, 'आज उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.'

उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने कराची स्टॉक एक्सचेंज की टोह ली थी और इसके साथ ही पुलिस प्रशिक्षण केंद्र व शहर की अदालत की भी रेकी की थी.'

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की कोर्ट से माल्या को झटका, हो सकता है प्रत्यर्पण, गृह सचिव करेंगे अंतिम फैसला

उमर ने कहा कि आतंकवादी- उमर, बिलाल, आमिर और वसीम- ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि मुहम्मद हनीफ उर्फ जर्रार नाम का एक हाई प्रोफाइल आतंकवादी उनका नेतृत्व कर रहा था, जो अफगानिस्तान से काम कर रहा था.

उन्होंने कहा कि इन चारों ने कराची में एक सुरक्षित पनाहगाह बनाई थी और आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए संभवत: सही वक्त का इंतजार कर रहे थे.

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर रविवार रात को हमला कर दिया। यह चौकी उत्तरी वजीरिस्तान में मिरानशाह से करीब 10 किलोमीटर दूर है.

पाकिस्तानी फौज की मीडिया इकाई अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि एक सैनिक की भी मौत हुई है. इसके अलावा तीन सुरक्षा कर्मी जख्मी हुए हैं.

घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए मिरानशाह के एक अस्पताल में पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें-श्रीलंका पर दूसरे हमले की योजना बना रहे थे हमलावर : पुलिस

अफगानिस्तान की सीमा से लगते उत्तरी वजीरिस्तान में घटनास्थल के आसपास के इलाके की घेराबंदी की गई है और तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.