ETV Bharat / international

पाकिस्तानी तालिबान की चेतावनी, तेज गाने न बजाएं और अकेले बाहर न निकलें महिलाएं

पाकिस्तानी तालिबान ने एक पन्ने का पर्चा जारी किया और लोगों को चेतावनी दी है कि तेज आवाज में गाने न बजाएं और महिलाओं को अकेले घर से बाहर न जाने की हिदायत दी है. तालिबान ने चेतावनी जारी करते हुए लिखा कि इस आदेश को न मानने पर उड़ाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर....

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर तालिबान के प्रवक्ता कि फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:52 PM IST

पेशावरः पाकिस्तानी तालिबान ने उत्तरी वजीरिस्तान के जनजातीय जिले के लोगों को तेज आवाज में संगीत नहीं बजाने और अपने बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाने की चेतावनी दी है.

स्थानी अखबार में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान ने उत्तरी वजीरिस्तान के मीरामशाह स्थित मुख्यालय से एक पन्ने का पैम्पलेट जारी कर यह चेतावनी दी. उर्दू में प्रकाशित संदेश में महिलाओं से कहा गया है कि वे अकेले घर से बाहर नहीं जाएं. उनके साथ कोई पुरुष भी अवश्य हो.

etv bharat
तालिबान ने जारी की चेतावनी

पैम्लेट में लिखा गया है, 'हम आपको (स्थानीय लोगों) को याद दिलाना चाहते हैं कि इसी तरह के बयान कई बार तालिबान की ओर से जारी किए गए थे जिसे अनसुना कर दिया गया. लेकिन इस बार तालिबान के आदेश का उल्लंघन करने वालों की हम खबर लेंगे.'

पढ़ें-साइबेरिया और पूर्वी रूस के जंगलों में लगी आग

संदेश में कहा गया है, 'डीजे का इस्तेमाल नहीं होगा. न तो घर के भीतर और न ही खुले में और जो इस चेतावनी की अनदेखी करेंगे वे इसके परिणाम के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे.'

पैम्पलेट में लोगों के कंप्यूटर पर या दुकान में तेज आवाज में संगीत बजाने को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि जहां से संगीत सुनाई देगा, उसे कभी भी उड़ाया जा सकता है.

पोलियो कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे टीकाकरण अभियान के दौरान बच्चों की उंगलियों पर निशान लगाएं, लेकिन वे बच्चों को पोलियों की दवा नहीं पिलाएं. संदेश में आगे कहा गया है कि महिलाएं अकेले घर से नहीं निकलें.

पेशावरः पाकिस्तानी तालिबान ने उत्तरी वजीरिस्तान के जनजातीय जिले के लोगों को तेज आवाज में संगीत नहीं बजाने और अपने बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाने की चेतावनी दी है.

स्थानी अखबार में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान ने उत्तरी वजीरिस्तान के मीरामशाह स्थित मुख्यालय से एक पन्ने का पैम्पलेट जारी कर यह चेतावनी दी. उर्दू में प्रकाशित संदेश में महिलाओं से कहा गया है कि वे अकेले घर से बाहर नहीं जाएं. उनके साथ कोई पुरुष भी अवश्य हो.

etv bharat
तालिबान ने जारी की चेतावनी

पैम्लेट में लिखा गया है, 'हम आपको (स्थानीय लोगों) को याद दिलाना चाहते हैं कि इसी तरह के बयान कई बार तालिबान की ओर से जारी किए गए थे जिसे अनसुना कर दिया गया. लेकिन इस बार तालिबान के आदेश का उल्लंघन करने वालों की हम खबर लेंगे.'

पढ़ें-साइबेरिया और पूर्वी रूस के जंगलों में लगी आग

संदेश में कहा गया है, 'डीजे का इस्तेमाल नहीं होगा. न तो घर के भीतर और न ही खुले में और जो इस चेतावनी की अनदेखी करेंगे वे इसके परिणाम के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे.'

पैम्पलेट में लोगों के कंप्यूटर पर या दुकान में तेज आवाज में संगीत बजाने को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि जहां से संगीत सुनाई देगा, उसे कभी भी उड़ाया जा सकता है.

पोलियो कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे टीकाकरण अभियान के दौरान बच्चों की उंगलियों पर निशान लगाएं, लेकिन वे बच्चों को पोलियों की दवा नहीं पिलाएं. संदेश में आगे कहा गया है कि महिलाएं अकेले घर से नहीं निकलें.

ZCZC
PRI ESPL INT
.PESHAWAR FES61
PAK-TALIBAN-WARNING
Pak Taliban warns people from playing loud music, administer polio drops to children
         Peshawar, Aug 1 (PTI) The Pakistani Taliban has warned people in the tribal district of North Waziristan not to play loud music and administer polio vaccination to their children, according to a media report on Thursday.
         The one-page message on a pamphlet in Urdu issued by banned Tehreek-i-Taliban Pakistan in Miramshah, the headquarters of Pakistan's North Waziristan district, on Wednesday also directed women not to venture out without a male company, the Dawn newspaper reported.
         "We remind you [residents] that similar statements issued by Taliban several times in the past had fallen on deaf ears, but this time we are going to take to task those who violate the Taliban order," it stated.
         There will be no use of DJs, neither inside the house nor in open fields and those ignoring the warning will be responsible for the consequences, the message further said.
         The pamphlet prohibited the people from playing loud music on computer and other shops with a warning that any place from where songs were heard could be blown up any time, the report said.
         Polio workers have been asked to do finger-marking of children during the vaccination campaign but told not to administer polio drops to children.
         The message further stated that women should not go out of their homes alone. PTI AKJ
RS
08011643
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.