ETV Bharat / international

अफगानिस्तान: कंधार के हास्य कलाकार की हत्या तालिबान ने की कबूल - हास्य कलाकार

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तेजी से सक्रिय हुए तालिबान और अफगान सेना के बीच जंग तेज हो गई है. इस बीच तालिबानी आतंकी उसका विरोध करने वालों को सजा भी दे रहा है. इसी क्रम में तालिबान ने एक अफगान हास्य कलाकार के हत्या की जिम्मेदारी ली है.

Taliban Terrorists, Comedian
तालिबान
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:45 PM IST

इस्लामाबाद: अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी के बीच अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban Terrorists) ने बदले की कार्रवाई के तहत देश के दक्षिणी हिस्से में एक हास्य कलाकार की हत्या की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए एक वीडियो में हास्य कलाकार (Comedian) नजर मोहम्मद उर्फ खाशा ज्वान को दो लोग थप्पड़ मारते और उन्हें गालियां देते हुए नजर आए. बाद में ज्वान की हत्या कर दी गई.

मुजाहिद ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मुकदमा चलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कंधार प्रांत के निवासी ज्वान अफगान नेशनल पुलिस के सदस्य थे. मुजाहिद ने कहा कि तालिबान के सदस्यों को हास्य कलाकार को गिरफ्तार कर उनकी हत्या करने के बजाय तालिबान की अदालत में पेश करना चाहिए था.

पढ़ें: इमरान खान का बड़ा बयान- तालिबान सैन्य संगठन नहीं, आम नागरिक हैं

इस नृशंस हत्या ने प्रतिशोध के तहत हमलों की आशंका बढ़ा दी है. इससे तालिबान का आश्वासन भी खोखला साबित हो रहा है कि अमेरिकी सेना या अमेरिकी संगठनों के साथ सरकार के लिए काम कर चुके लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. जिन इलाकों में तालिबान ने कब्जा जमा लिया है, वहां सैकड़ों लोगों को बंधक बनाने की भी सूचना मिली है और कई जगहों पर स्कूलों में भी आग लगा दी गई.

प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की आशंका के कारण अमेरिकी सेना के साथ कम कर चुके 18,000 अफगान नागरिकों ने अमेरिका में विशेष आव्रजन वीजा के लिए आवेदन किया है. अमेरिका और नाटो देशों में सेना के साथ काम कर चुके अफगान नागरिकों को वहां से निकालने की भी मांग बढ़ रही है.

(एपी)

इस्लामाबाद: अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी के बीच अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban Terrorists) ने बदले की कार्रवाई के तहत देश के दक्षिणी हिस्से में एक हास्य कलाकार की हत्या की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए एक वीडियो में हास्य कलाकार (Comedian) नजर मोहम्मद उर्फ खाशा ज्वान को दो लोग थप्पड़ मारते और उन्हें गालियां देते हुए नजर आए. बाद में ज्वान की हत्या कर दी गई.

मुजाहिद ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मुकदमा चलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कंधार प्रांत के निवासी ज्वान अफगान नेशनल पुलिस के सदस्य थे. मुजाहिद ने कहा कि तालिबान के सदस्यों को हास्य कलाकार को गिरफ्तार कर उनकी हत्या करने के बजाय तालिबान की अदालत में पेश करना चाहिए था.

पढ़ें: इमरान खान का बड़ा बयान- तालिबान सैन्य संगठन नहीं, आम नागरिक हैं

इस नृशंस हत्या ने प्रतिशोध के तहत हमलों की आशंका बढ़ा दी है. इससे तालिबान का आश्वासन भी खोखला साबित हो रहा है कि अमेरिकी सेना या अमेरिकी संगठनों के साथ सरकार के लिए काम कर चुके लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. जिन इलाकों में तालिबान ने कब्जा जमा लिया है, वहां सैकड़ों लोगों को बंधक बनाने की भी सूचना मिली है और कई जगहों पर स्कूलों में भी आग लगा दी गई.

प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की आशंका के कारण अमेरिकी सेना के साथ कम कर चुके 18,000 अफगान नागरिकों ने अमेरिका में विशेष आव्रजन वीजा के लिए आवेदन किया है. अमेरिका और नाटो देशों में सेना के साथ काम कर चुके अफगान नागरिकों को वहां से निकालने की भी मांग बढ़ रही है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.