कोलंबो: श्रीलंकाई प्राधिकारियों ने सोमवार को पश्चिम तटीय शहर नेगोम्बो में रात भर लगा कर्फ्यू हटा दिया.
यह कर्फ्यू श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर आतंकवादी हमलों के बाद नेगोम्बो में रविवार को लोगों के समूहों के बीच हुई हिंसा के कारण लगाया गया था.
आपको बता दें कि ईस्टर के दिन हुए सिलसिलेवार हमलों में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
खबरों के मुताबिक शहर के पोराथोटा क्षेत्र में एक वाहन पर जा रहे कुछ लोगों पर कुछ बदमाशों ने तलवारों से हमला कर वाहन को आग के हवाले कर दिया था.
स्थिति को काबू में करने के लिए सेना को हस्तक्षेप करना पड़ा और रविवार को इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया.
पढ़ें- श्रीलंका में 200 मौलाना निष्कासित, विदेशी लोगों का आंकड़ा 600 तक पहुंचा, कल से खुलेंगे स्कूल
पुलिस प्रवक्ता रूवान गुणाशेखरा ने सोमवार को बताया कि नेगोम्बो में शांति रही और सुबह सात बजे कर्फ्यू हटा दिया गया.