कोलंबो: राष्ट्रीय युद्ध नायक दिवस को अवसर पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने रविवार को सुरक्षाबलों से कहा कि एक दशक पहले तमिल विद्रोहियों को हराने के अपने अनुभव का इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से निपटने में करें.
राष्ट्रीय युद्ध नायक दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सिरिसेना ने कहा कि उन्हें इस तरह के खतरों से निपटने के लिए सुरक्षाबलों की काबिलियत पर पूरा भरोसा है.
उन्होंने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम (लिट्टे) के खिलाफ सरकार की जीत की 10 वीं बरसी के मौके पर यह बात कही. लंबे समय तक श्रीलंका सुरक्षाबलों और लिट्टे के बीच चले संघर्ष में कम से कम 100,000 लोगों की मौत हुई थी.
पढ़ें- श्रीलंका: धमाकों के बाद हिंसा, देशव्यापी कर्फ्यू का एलान
बता दें कि श्रीलंका में पिछले महीने हुए आतंकवादी हमले में करीब 350 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी. इस