कोलंबो : श्रीलंका प्रशासन ने अगले सप्ताह से स्कूली बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 21 अक्टूबर से यह टीकाकरण शुरू होगा और शुरूआत में 18-19 साल उम्र वर्ग के किशोरों को टीका लगाया जाएगा. उन्हें केवल फाइजर का टीका ही लगाया जाएगा.
मंत्रालय ने कहा कि 20 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है जबकि 82 फीसद पात्र लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं.
श्रीलंका ने कोविड-19 के मामलों एवं मौत में तीव्र गिरावट आने के बाद एक अक्टूबर को लॉकडाउन हटा लिया था जो छह सप्ताह से लगा था. वैसे सरकार ने अब भी कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं. जनसभाओं पर रोक है और ट्रेन सेवाएं बंद हैं.
पढ़ें - द्वीप भेजे गए रोहिंग्या शरणार्थियों की सहायता के लिए संरा और बांग्लादेश ने समझौते पर किए हस्ताक्षर
(पीटीआई-भाषा)