कोलंबो : श्रीलंका में संसदीय चुनाव पांच अगस्त को होने जा रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते तीन महीने की देरी के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने चुनाव के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
आयोग के अध्यक्ष महिंद्रा देशप्रिया ने अपने एक बयान में कहा कि हम कोरोना वायरस के चलते चुनाव नहीं करा सके. 20 जून को होने वाले संसदीय आम चुनाव अब पांच अगस्त को होंगे.
उन्होंने कहा कि यह निर्णय परिषद के सभी तीन सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने नवंबर 2019 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी शानदार जीत के बाद मार्च में संसद भंग कर दी थी. इसके बाद चुनाव 25 अप्रैल को निर्धारित किए गए थे.
पढ़ें : COVID-19: जानिए, देश-दुनिया में कितनी हुई कोरोना मरीजों की संख्या
बता दें कि श्रीलंका लगातार लॉकडाउन पर लगे प्रतिबंधों को कम कर रहा है. हालांकि एक रात देश में कर्फ्यू लगाया गया. देश में इस महीने के अंत तक स्कूल खुलेंगे और विदेशी पर्यटकों को एक अगस्त से अनुमति दे दी जाएगी.
श्रीलंका में कोरोना वायरस के 1877 मामले हैं, वहीं 11 मौतें हुईं हैं. हाल के हफ्तों में यहां संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी है और महीने की शुरुआत के बाद से यहां कोई भी नई मौत नहीं हुई है.