ETV Bharat / international

श्रीलंका: IS ठिकानों पर छापेमारी के दौरान आत्मघाती हमला, 6 बच्चों सहित 15 की मौत - 15 people killed in raid on militant hideouts

ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद श्रीलंका पुलिस ने आतंकी ठिकानों पर छापे मारे की. छापेमारी के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया.

घटनास्थल की तस्वीर. (सौ. एएफपी)
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 12:09 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया. इस घटना में छह बच्चों समेत 15 की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.

इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'हमने कुल 15 शव बरामद किए हैं. जिनमें छह पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे हैं. इसके अलावा आत्मघाती हमले में कम से कम चार संदिग्ध मारे गए और तीन घायल हुए हैं.'

बता दें, गत रात सुरक्षा परिषद की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए तलाशी अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक उसका पूरी तरह से खात्मा ना हो जाए.

etv bharat isis
बरामद की गई सामाग्री. ( सौ. एएफपी)

पढ़ें- श्रीलंका में तीन धमाकों की खबर, कोई हताहत नहीं

गौरतलब है कि ईस्टर पर रविवार को नौ आत्मघाती हमलावरों ने तीन गिरजाघरों और तीन लग्जरी होटलों पर सिलसिलेवार बम धमाके किए. इस हादसे में 253 लोगों की मौत हो गई थी.

अहम बात है कि इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है लेकिन सरकार ने हमलों के लिए स्थानीय इस्लामिक चरमपंथी समूह एनटीजे को जिम्मेदार ठहराया है.

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया. इस घटना में छह बच्चों समेत 15 की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.

इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'हमने कुल 15 शव बरामद किए हैं. जिनमें छह पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे हैं. इसके अलावा आत्मघाती हमले में कम से कम चार संदिग्ध मारे गए और तीन घायल हुए हैं.'

बता दें, गत रात सुरक्षा परिषद की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए तलाशी अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक उसका पूरी तरह से खात्मा ना हो जाए.

etv bharat isis
बरामद की गई सामाग्री. ( सौ. एएफपी)

पढ़ें- श्रीलंका में तीन धमाकों की खबर, कोई हताहत नहीं

गौरतलब है कि ईस्टर पर रविवार को नौ आत्मघाती हमलावरों ने तीन गिरजाघरों और तीन लग्जरी होटलों पर सिलसिलेवार बम धमाके किए. इस हादसे में 253 लोगों की मौत हो गई थी.

अहम बात है कि इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है लेकिन सरकार ने हमलों के लिए स्थानीय इस्लामिक चरमपंथी समूह एनटीजे को जिम्मेदार ठहराया है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Colombo - 26 April 2019
1. Various of security forces with items seized during raid
2. Various of explosives and other raw materials used to manufacture bombs
3. Mid of boxes of iron balls
4. Various of gelignite (jelly) sticks and other materials
STORYLINE:
A military spokesman says soldiers have exchanged gunfire with suspects after attempting to raid a building in Sri Lanka's Eastern Province as part of the ongoing investigation into the Easter Sunday suicide bomb attacks.
  
Brigadier Sumith Atapattu said a gunbattle happened in the coastal town of Sammanthurai, 325 kilometres (200 miles) from the capital, Colombo.
During the search operation authorities found a stock of explosives and other raw materials used to manufacture bombs.
Police also seized clothing and flags linked to the Islamic State group, gelignite sticks, 100,000 iron balls, drones and at least one suicide vest during the raid.
  
Officials say local militants with ties to the Islamic State group conducted a series of suicide bombings on Easter Sunday at churches and luxury hotels in and around Colombo and in the distant seaside village of Batticaloa.
The health ministry says about 250 people were killed.
  
Sri Lanka has remained on edge as authorities pursue suspects with possible access to explosives.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.