कोलंबो : श्रीलंका ने भारत समेत 48 देशों के नागरिकों के लिए वीजा ऑन अरायवल की सुविधा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है. श्रीलंका के पर्यटन मंत्री प्रसन्ना रणतुंगा ने इस आशय की जानकारी दी है.
श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए यह किया गया है.
बता दें कि श्रीलंका ने पिछले साल अप्रैल में 39 देशों के नागरिकों के लिए वीजा ऑन अरायवल सुविधा समाप्त कर दी थी. बाद में जब श्रीलंका ने अगस्त से इस योजना को दोबारा शुरू किया तो इन देशों में चीन और भारत को भी जोड़ा गया.
पढ़ें : श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न , देखिए कोलंबो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट
रणतुंगा ने कहा, 'हमने विभिन्न संबंधित पक्षों के अनुरोध पर सुविधा को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर मंत्रिमंडल में दस्तावेज पेश किए जाएंंगे.'
गौरतलब है कि श्रीलंका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पर्यटन की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी है.