कोलंबो : श्रीलंका ने तेजी से फैलते कोरोना वायरस के बीच एहतियाती तौर पर ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया से यात्रियों के आगमन पर शुक्रवार को अस्थायी रोक लगा दी. नागर विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
श्रीलंका के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि यात्रा पाबंदी रविवार से शुरू होगी और दो सप्ताह तक जारी रहेगी.
सीएए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'सभी उड़ान सेवाओं के सख्त हिदायत दी जाती है कि वे इन दो हफ्तों के दौरान इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया से यात्रियों को न लेकर आएं.'
श्रीलंका में कोरोना वायरस के अब तक दो मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां साझा करने वाली पहल का हिस्सा है भारत
गौरतलब है कि इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, जिसके मद्देनजर श्रीलंका ने यह फैसला किया है.