सियोल : कोरोना वायरस संकट पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनकी सरकार पड़ोसियों को साझेदारी के लिए एक नया अवसर प्रदान कर सकती है.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति मून जे-इन ने सोमवार को प्योंगयांग पर संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले प्रतिबंधों का जिक्र कर रहे थे.
गौरतलब है कि सोमवार को ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन और राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच हुए ऐतिहासिक पनमुनजोम शिखर सम्मेलन की दूसरी वर्षगांठ का भी अवसर था.
बता दें कि किम जोंग उन कुछ हफ्तों से सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए हैं. इसी बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं.