काठमांडू : नेपाल में भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत होने की खबर है. भूस्खलन के बाद दर्जनों लोग लापता भी हैं. घटना बरहाबीसे ग्रामीण नगरपालिका-7 की है. यह सिंधुपालचौक जिले में आता है, जहां भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटना हुई.
जिले के भिरखरका क्षेत्र में भूस्खलन से नौ घरों के बह जाने के बाद लगभग 20 से 25 लोग लापता हो गए हैं. बरहबीज ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष निम फिन्जो शेरपा ने इस बात ती जानकारी मीडिया को दी.
पढ़ें- पाकिस्तान के कराची में भड़का शिया विरोधी आंदोलन
नुकसान के सही विवरण का अभी पता नहीं चल पाया है. शेरपा ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि नौ घर बह गए हैं. 20 से 25 लोगों के लापता होने की आशंका हैं. हमें अभी तक नुकसान का सही ब्योरा नहीं मिला है.
खोज और बचाव अभियान के लिए नेपाल सेना के जवानों का एक दल स्थल पर पहुंच गया है.