बीजिंग: चीन के शानदोंग प्रांत में समुद्र में एक जहाज डूब गया, इस हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग लापता हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, समुद्री बचाव अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दुर्घटना शुक्रवार शाम लगभग 5.55 बजे उस समय घटी, जब हेबेई प्रांत से आ रही रिझाओ शहर के बंदरगाह के पास एक जहाज तूफान से टकरा गया और डूब गया.
हादसे में मारे गए सात लोगों के शव शनिवार को बरामद कर लिए गए जबकि बचाव टीम लापता एक व्यक्ति की अभी भी तलाश कर रही है.
पढ़ें- लीबिया के तट से प्रवासियों को बचाया गया, इटली ने अपने जल क्षेत्र में लगाया प्रतिबंध
अधिकारियों ने कहा कि जिस समय दुर्घटना घटी, उस समय हवा की रफ्तार 50 मीटर प्रति सेकेंड थी.