ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया में मॉरिसन की चमत्कारिक जीत, PM मोदी और ट्रंप ने दी बधाई - Pm modi

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने चुनाव जीत कर फिर से वापसी की है. इस पर उन्हे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई दी है.

स्कॉट मॉरिसन.
author img

By

Published : May 19, 2019, 9:34 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने रविवार को आम चुनावों में 'चमत्कारिक' रूप से वापसी की है. इसी वापसी के साथ एग्जिट पोल्स को गलत भी साबित कर दिया. सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत के बाद विपक्षी लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन को इस्तीफा देने के लिए विवश होना पड़ा.

नई संसद और अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मतदाताओं ने शनिवार को मतदान किया. यह चुनाव मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर लड़ा गया इस बार आधारित था. देश में करीब पांच हफ्ते तक चले चुनाव प्रचार के बाद शनिवार को 1.6 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई मतदाताओं ने देश का 31वां प्रधानमंत्री चुनने के लिए मतदान किया था.

ताजा परिणामों के अनुसार कंजर्वेटिव गठबंधन ने 74 सीटें जीतीं. वहीं लेबर पार्टी ने 66 सीटों पर जीत हासिल की. 151 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 76 सीटों की जरुरत होती है. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि क्या 51 वर्षीय मॉरिसन को सरकार बनाने के लिए निर्दलीय सांसदों के समर्थन की जरुरत होगी या नहीं.

इंडी सीट से विजेता निर्दलीय हेलन हैन्स ने कहा कि वह त्रिशंकु संसद की स्थिति में गठबंधन के साथ काम करेंगी. हैन्स ने कहा कि वह जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटने पर सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

मॉरिसन अपनी पत्नी जेनी के साथ रविवार को सिडनी के सदरलैंड शिरे में एक चर्च में गए. वहां उन्होंने स्थानीय मतदाताओं का आभार जताया. मॉरिसन ने अपने समर्थकों से कहा, 'मैं हमेशा चमत्कार में यकीन करता हूं. मैं और मेरी सरकार और मेरी पूरी टीम आप सभी का आभार जता रहे हैं.

स्कॉट मॉरिसन का बयान

आज की रात हर ऑस्ट्रेलियावासी के लिए है. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मॉरिसन की चुनावी जीत पर बधाई दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी मॉरिसन की जीत के बाद ट्वीट कर के बधाई दी हैं. पीएम मोदी ने लिखा कि चुनावों में आपकी जीत पर हार्दिक बधाई. हम आपके गतिशील नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के लोगों की सफलता की कामना करते हैं और रणनीतिक साझेदार के रूप में हम अपने संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने वाले हैं.

pm modi tweet etv bharat
स्कॉट मॉरिसन की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कर रही मध्य-वाम लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन ने हार मान ली और कहा कि वह पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दे देंगे.

पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने प्रधानमंत्री चुनने के लिए किया मतदान

शॉर्टन ने मेलबर्न में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने स्कॉट मॉरिसन को फोन कर बधाई दी है....उन्हें शुभकामनाएं दी हैं कि वह पूरे सौभाग्य और साहस के साथ देश की सेवा करें.'

बता दें, मतदान खत्म होने के बाद नाइन-गैलेक्सी पोल ने चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि मध्य-वाम लेबर पार्टी की जीत होगी. वहीं लिबरल पार्टी की अगुवाई वाला गठबंधन हार का सामना करेगा. एग्जिट पोल में दिखाया गया कि लिबरल गठबंधन को हराकर लेबर को 151 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा (संसद के निचले सदन) में 82 सीटें मिलेंगी.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने रविवार को आम चुनावों में 'चमत्कारिक' रूप से वापसी की है. इसी वापसी के साथ एग्जिट पोल्स को गलत भी साबित कर दिया. सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत के बाद विपक्षी लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन को इस्तीफा देने के लिए विवश होना पड़ा.

नई संसद और अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मतदाताओं ने शनिवार को मतदान किया. यह चुनाव मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर लड़ा गया इस बार आधारित था. देश में करीब पांच हफ्ते तक चले चुनाव प्रचार के बाद शनिवार को 1.6 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई मतदाताओं ने देश का 31वां प्रधानमंत्री चुनने के लिए मतदान किया था.

ताजा परिणामों के अनुसार कंजर्वेटिव गठबंधन ने 74 सीटें जीतीं. वहीं लेबर पार्टी ने 66 सीटों पर जीत हासिल की. 151 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 76 सीटों की जरुरत होती है. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि क्या 51 वर्षीय मॉरिसन को सरकार बनाने के लिए निर्दलीय सांसदों के समर्थन की जरुरत होगी या नहीं.

इंडी सीट से विजेता निर्दलीय हेलन हैन्स ने कहा कि वह त्रिशंकु संसद की स्थिति में गठबंधन के साथ काम करेंगी. हैन्स ने कहा कि वह जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटने पर सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

मॉरिसन अपनी पत्नी जेनी के साथ रविवार को सिडनी के सदरलैंड शिरे में एक चर्च में गए. वहां उन्होंने स्थानीय मतदाताओं का आभार जताया. मॉरिसन ने अपने समर्थकों से कहा, 'मैं हमेशा चमत्कार में यकीन करता हूं. मैं और मेरी सरकार और मेरी पूरी टीम आप सभी का आभार जता रहे हैं.

स्कॉट मॉरिसन का बयान

आज की रात हर ऑस्ट्रेलियावासी के लिए है. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मॉरिसन की चुनावी जीत पर बधाई दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी मॉरिसन की जीत के बाद ट्वीट कर के बधाई दी हैं. पीएम मोदी ने लिखा कि चुनावों में आपकी जीत पर हार्दिक बधाई. हम आपके गतिशील नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के लोगों की सफलता की कामना करते हैं और रणनीतिक साझेदार के रूप में हम अपने संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने वाले हैं.

pm modi tweet etv bharat
स्कॉट मॉरिसन की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कर रही मध्य-वाम लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन ने हार मान ली और कहा कि वह पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दे देंगे.

पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने प्रधानमंत्री चुनने के लिए किया मतदान

शॉर्टन ने मेलबर्न में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने स्कॉट मॉरिसन को फोन कर बधाई दी है....उन्हें शुभकामनाएं दी हैं कि वह पूरे सौभाग्य और साहस के साथ देश की सेवा करें.'

बता दें, मतदान खत्म होने के बाद नाइन-गैलेक्सी पोल ने चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि मध्य-वाम लेबर पार्टी की जीत होगी. वहीं लिबरल पार्टी की अगुवाई वाला गठबंधन हार का सामना करेगा. एग्जिट पोल में दिखाया गया कि लिबरल गठबंधन को हराकर लेबर को 151 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा (संसद के निचले सदन) में 82 सीटें मिलेंगी.

ZCZC
PRI GEN INT
.SYDNEY FGN16
AUS-ELECTION-MORRISON
Australian conservative PM hails 'miracle' election victory
         Sydney, May 18 (AFP) Australia's conservative Prime Minister Scott Morrison praised "quiet Australians" for delivering his party a "miracle" election victory Saturday after his Labour challenger conceded defeat.
         Morrison had entered the election as an underdog, but after a hard-fought campaign defied the odds to extend the Liberal-National coalition's six-year rule.
         "I have always believed in miracles!" he told jubilant supporters in Sydney. "How good is Australia!"? (AFP)
SCY
SCY
05181950
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.