रियाद: यमन में युद्ध में शामिल सऊदी की अगुवाई वाला गठबंधन ड्रोन हमलों की जांच करेगा. गठबंधन ने सऊदी अरब में तेल संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमलों की जांच शुरू करने की घोषणा की है.
स्थानीय खबर के मुताबिक, सऊदी के आंतरिक मंत्री ने शनिवार को घोषणा की कि ड्रोन हमलों से सऊदी पेट्रोलियम कंपनी अरामको के दो तेल संयंत्रों में आग लग गई. हमलों में अबकैक और खुरैस इलाकों में स्थित संयंत्रों को निशाना बनाया गया है.
गठबंधन के प्रवक्ता तुर्की अल मलिकी ने सऊदी प्रेस एजेंसी पर एक बयान में कहा कि संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त प्रारंभिक जांच के आधार पर गठबंधन का संयुक्त बल कमान इस बात की पुष्टि करता है कि जांच जारी है.
पढ़ें: सऊदी तेल संयंत्रों पर हमला : ईरान ने अमेरिका के आरोपों का खंडन किया
उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय संपत्ति, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा और विश्व अर्थव्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए गठबंधन ने आवश्यक प्रक्रियाओं को अपनाना और लागू करना जारी रखा है.'
सऊदी अरब को पिछले कुछ वर्षो से हूती मिलिशिया द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमलों से निशाना बनाया जा रहा है.
इन हमलों में से अधिकांश को अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले नाकाम कर दिया गया, जबकि कुछ तेल उत्पादन को प्रभावित किए बिना तेल संयंत्रों सीमित तौर पर नुकसान पहुंचाने में कामयाब रहे.