ETV Bharat / international

अमेरिका के विरोध का नहीं हुआ असर, तुर्की ने रूस से खरीदे S-400 मिसाइल - मरटेड मिलीट्री एअरफिल्ड

अमेरिका के मना करने के बाउजूद भी शुक्रवार को तुर्की ने रूस से S-400 मिसाइल की पहली खेप खरीद ली है .इस पर यूएस का कहना है कि तुर्की को इसका खामियाजा भुगतना पडे़गा.

रसियन मिसाइल की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:49 PM IST

इस्ताबुंल: अमेरिका के दबाव को नकारते हुए तुर्की ने रूस से S400 एअर डिफेन्स मिसाइल की पहली खेप खरीद ली है. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसे रूस की एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की पहली खेप मिल गई है.

अंकारा मिनिस्ट्री के हवाले से रुस की मीडिया ने कहा कि शुक्रवार को मिसाइल की पहली खेप राजधानी अंकारा के बाहर मरटेड मिलीट्री एअरफिल्ड पर पहुंची है. इसी बीच अमेरिका ने चेतावनी दी है कि तुर्की अगर रूस से S-400 मिसाइल खरीदती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

etv bharat
रूस से तुर्की पहुंची s-400-मिसाइल

अमेरिका ने अपने बयान में कहा है कि अगर तुर्की S-400 डिफेन्स का अधिग्रहण करती है तो उसे अमेरिका और NATO (नार्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन ) के साथ गंभीर परिणाम का सामना करना पडे़गा.

क्या है पूरा मामला-

  • तुर्की ने रूस से S-400 एअर डिफेन्स मिसाइल की पहली खेप खरीद ली है.
  • मिसाइल की पहली खेप राजधानी अंकारा के बाहर मरटेड मिलीट्री एअरफिल्ड पर पहुंची
  • अमेरिका चेताया था कि तुर्की मिसाइल का अधिग्रहण करता है तो इसका बहुत ही वास्तविकऔर बहुत ही बुरा परिमाण होगा
  • इसके बाउजूद भी तुर्की ने लगातार यूएस के अल्टीमेटम को खारिज कर दिया .
  • बता दें कि दिसंम्बर 2017 में मास्को और अंकारा के बीच S400 की खेप खरीदने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया था.
  • यूएस और नाटो ने तुर्की के इस फैसले की आलोचना की थी.
  • अमेरकी राजधानी वाशिंगटन ने हाल ही में तुर्की को धमकाते हुए कहा कि या तो तुर्की S 400 के अधिग्रहण पर प्रतिबंध लगा दे.
  • इसके अलावा कहा कि अंकारा F35 एअरकाफ्ट मे खरीद में देरी कर या तो रद्द कर दे.
  • तुर्की ऐसा सातवां देश है जौ F35 प्रोग्राम में शामिल हुआ है.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि लंबी दूरी क्षेत्रीय वायु मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400 के कलपुर्जों की पहली खेप 12 जुलाई, 2019 से अंकारा के मूर्तेद हवाई अड्डे पर पहुंचने शुरू हो गये हैं.
वाशिंगटन ने धमकी दी है कि वह तुर्की को उसके एफ-35 लड़ाकू जेट कार्यक्रम से हटा देगा और इसके लिए उसे 31 जुलाई का वक्त दिया गया कि वह एस-400 की खरीदारी रद्द कर दे.

इस्ताबुंल: अमेरिका के दबाव को नकारते हुए तुर्की ने रूस से S400 एअर डिफेन्स मिसाइल की पहली खेप खरीद ली है. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसे रूस की एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की पहली खेप मिल गई है.

अंकारा मिनिस्ट्री के हवाले से रुस की मीडिया ने कहा कि शुक्रवार को मिसाइल की पहली खेप राजधानी अंकारा के बाहर मरटेड मिलीट्री एअरफिल्ड पर पहुंची है. इसी बीच अमेरिका ने चेतावनी दी है कि तुर्की अगर रूस से S-400 मिसाइल खरीदती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

etv bharat
रूस से तुर्की पहुंची s-400-मिसाइल

अमेरिका ने अपने बयान में कहा है कि अगर तुर्की S-400 डिफेन्स का अधिग्रहण करती है तो उसे अमेरिका और NATO (नार्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन ) के साथ गंभीर परिणाम का सामना करना पडे़गा.

क्या है पूरा मामला-

  • तुर्की ने रूस से S-400 एअर डिफेन्स मिसाइल की पहली खेप खरीद ली है.
  • मिसाइल की पहली खेप राजधानी अंकारा के बाहर मरटेड मिलीट्री एअरफिल्ड पर पहुंची
  • अमेरिका चेताया था कि तुर्की मिसाइल का अधिग्रहण करता है तो इसका बहुत ही वास्तविकऔर बहुत ही बुरा परिमाण होगा
  • इसके बाउजूद भी तुर्की ने लगातार यूएस के अल्टीमेटम को खारिज कर दिया .
  • बता दें कि दिसंम्बर 2017 में मास्को और अंकारा के बीच S400 की खेप खरीदने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया था.
  • यूएस और नाटो ने तुर्की के इस फैसले की आलोचना की थी.
  • अमेरकी राजधानी वाशिंगटन ने हाल ही में तुर्की को धमकाते हुए कहा कि या तो तुर्की S 400 के अधिग्रहण पर प्रतिबंध लगा दे.
  • इसके अलावा कहा कि अंकारा F35 एअरकाफ्ट मे खरीद में देरी कर या तो रद्द कर दे.
  • तुर्की ऐसा सातवां देश है जौ F35 प्रोग्राम में शामिल हुआ है.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि लंबी दूरी क्षेत्रीय वायु मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400 के कलपुर्जों की पहली खेप 12 जुलाई, 2019 से अंकारा के मूर्तेद हवाई अड्डे पर पहुंचने शुरू हो गये हैं.
वाशिंगटन ने धमकी दी है कि वह तुर्की को उसके एफ-35 लड़ाकू जेट कार्यक्रम से हटा देगा और इसके लिए उसे 31 जुलाई का वक्त दिया गया कि वह एस-400 की खरीदारी रद्द कर दे.
ZCZC
PRI GEN INT
.ANKARA FGN11
RUSSIA-S400-TURKEY
Russian S-400 defence systems arrive in Turkey
         Ankara, Jul 12 (AP) The first shipment of a Russian missile defence system has arrived in Turkey, the Turkish Defence Ministry said Friday, moving the country closer to possible US sanctions and a new standoff with Washington.
         A Defence Ministry statement said "the first group of equipment" of the S-400 air defence systems has reached an air base near the capital, Ankara.
         The U.S. has strongly urged NATO member Turkey to pull back from the deal reportedly costing more than USD 2 billion warning the country that it will face economic sanctions under the Countering America's Adversaries Through Sanctions Act if it goes ahead with the purchase.
         It has also said Turkey won't be allowed to participate in the program to produce high-tech F-35 fighter jets.
         The US has repeatedly said that the Russian system is incompatible with NATO systems and is a threat to the F-35.
         Sanctions would mark a new low in the already-tense relations between Turkey and the U.S. Last year, the United States imposed sanctions on Turkey over its detention of an American pastor, triggering a Turkish currency crisis.
         The deal with Russia the first such deal between Russia and a NATO member has also raised concerns that Turkey is drifting closer to Moscow's sphere of influence.
         Turkey has refused to bow to US pressure, insisting that choosing which defence equipment to purchase is a matter of national sovereignty. (AP)
RS
07121401
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.