मॉस्को : वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वर्ष 2001 में मॉस्को में हस्ताक्षरित संधि ने मॉस्को और बीजिंग के बीच संबंधों को अभूतपूर्व ऊंचाई पर ले जाने में सहायता की और इसे आगामी पांच साल के लिए विस्तार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-अमेरिका में इमारत गिरने से लापता हुए 150 लोग, भारतीय-अमेरिकी परिवार भी शामिल
पुतिन ने यह भी उल्लेख किया कि रूस और चीन की विदेश नीति के समन्वय के प्रयासों ने वैश्विक मामलों में स्थिरता में भूमिका निभाई है. वहीं, चिनफिंग ने वैश्विक स्तर पर समान हितों की रक्षा के लिए चीन और रूस के बीच कूटनीतिक सहयोग के महत्व पर बल दिया. उन्होंने कहा कि रूस और चीन ने सच्चे बहुपक्षवाद और वैश्विक न्याय को बनाए रखने के लिए काम किया है.
(पीटीआई-भाषा)