बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 810 हो गई है. यह 2003 में सार्स वायरस से मरने वालों की संख्या से भी ज्यादा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सार्स कोरोना वायरस से नौ माह के दौरान 26 देशों में 774 लोगों की जान चली गई थी.
बता दें की चीनी अधिकारियों के अनुसार 2,649 लोगों का इलाज करने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
वर्तमान में लगभग 33,738 लोगों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें-ये हैं वो वायरस जिन्होंने मचाई दुनिया में तबाही
इससे पहले हुबेई के स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा था कि प्रांत में नए कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 780 थी और 1,400 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
संक्रमण के फैलने के डर से चीन ने कई शहरों को क्वारंटाइन कर दिया है, जिससे 56 मिलियन लोग प्रभावित हैं.
यह महामारी चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी. इसका पता दिसंबर माह के अंत में चला था, जो अब दुनिया के 25 देशों तक फैल चुकी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी के मद्देनजर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है.