ETV Bharat / international

PAK में हिंदू समुदाय के प्रिंसिपल के खिलाफ ईशनिंदा, सिंध में भड़के दंगे - पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ईशनिंदा का मामला

ईशनिंदा के मामले में सिंध पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद रविवार को प्रांत के कई इलाकों में दंगे भड़क गये. स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद घोटकी जिले में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानाचार्य नोतन मल की गिरफ्तारी की मांग की. पढ़ें विस्तार से...

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ईशनिंदा का मामला
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:29 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक स्कूल में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के प्रधानाचार्य के खिलाफ कथित तौर पर ईशनिंदा का मामला दर्ज होने के बाद रविवार को प्रांत के कई इलाकों में दंगे भड़क गये.

दरअसल मीडिया में आयी खबर में इसकी जानकारी दी गई है.

जानकारी के अनुसार एक छात्र के पिता अब्दुल अजीज राजपूत की शिकायत पर सिंध पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. राजपूत का दावा है कि शिक्षक ने इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी कर कथित तौर पर ईशनिंदा की है.

स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद घोटकी जिले में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानाचार्य नोतन मल की गिरफ्तारी की मांग की.

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक जमील अहमद ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को सुरक्षा के लिए हिरासत में ले लिया है.

उन्होंने एक ट्वीट किया कि कथित आरोपी प्रधानाचार्य अब पुलिस की हिरासत में सुरक्षित है.

पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने प्रदर्शनकारियों द्वारा स्कूल में तोड़फोड़ किये जाने से संबंधित एक वीडियो साझा करते हुए स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है.

वहीं एक मानवाधिकार संगठन ने एक ट्वीट में कहा, 'घोटकी में ईशनिंदा के आरोपों की खबरें चिंताजनक है.'

पढ़ें- पाकिस्तान छोड़ कनाडा में रहने चली गई आसिया बीबी

घोटकी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फारुख लंजार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर काबू कर रही है.

पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता रमेश कुमार वांकवानी ने कहा कि प्रधानाचार्य को सुरक्षा कारणों से किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. उन्हें मामले की विस्तृत जांच के लिए हैदराबाद के उप महानिरीक्षक नईम शेख के हवाले किया जायेगा.

बता दें, मीरपुर माथेलो और आदिलपुर सहित आसपास के शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया और स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किए जाने की मांग की.

लाहौर: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक स्कूल में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के प्रधानाचार्य के खिलाफ कथित तौर पर ईशनिंदा का मामला दर्ज होने के बाद रविवार को प्रांत के कई इलाकों में दंगे भड़क गये.

दरअसल मीडिया में आयी खबर में इसकी जानकारी दी गई है.

जानकारी के अनुसार एक छात्र के पिता अब्दुल अजीज राजपूत की शिकायत पर सिंध पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. राजपूत का दावा है कि शिक्षक ने इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी कर कथित तौर पर ईशनिंदा की है.

स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद घोटकी जिले में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानाचार्य नोतन मल की गिरफ्तारी की मांग की.

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक जमील अहमद ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को सुरक्षा के लिए हिरासत में ले लिया है.

उन्होंने एक ट्वीट किया कि कथित आरोपी प्रधानाचार्य अब पुलिस की हिरासत में सुरक्षित है.

पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने प्रदर्शनकारियों द्वारा स्कूल में तोड़फोड़ किये जाने से संबंधित एक वीडियो साझा करते हुए स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है.

वहीं एक मानवाधिकार संगठन ने एक ट्वीट में कहा, 'घोटकी में ईशनिंदा के आरोपों की खबरें चिंताजनक है.'

पढ़ें- पाकिस्तान छोड़ कनाडा में रहने चली गई आसिया बीबी

घोटकी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फारुख लंजार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर काबू कर रही है.

पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता रमेश कुमार वांकवानी ने कहा कि प्रधानाचार्य को सुरक्षा कारणों से किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. उन्हें मामले की विस्तृत जांच के लिए हैदराबाद के उप महानिरीक्षक नईम शेख के हवाले किया जायेगा.

बता दें, मीरपुर माथेलो और आदिलपुर सहित आसपास के शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया और स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किए जाने की मांग की.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN22
PAK-LD BLASPHEMY
Riots break out in Pakistan's Sindh over alleged blasphemy by Hindu school principal
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Sep 15 (PTI) Riots broke out in Pakistan's Sindh province on Sunday after a school principal from the minority Hindu community was booked on charges of alleged blasphemy.
          Widespread protests erupted in Ghotki district after an FIR was filed against the principal of Sindh Public School on the complaint of Abdul Aziz Rajput, a student's father who claimed that the teacher had committed blasphemy by uttering derogatory remarks against the Prophet of Islam.
          Following the riots, protesters demanded the police to arrest the principal, who was identified as Notan Mal.
         Later, Additional Inspector General Police Jamil Ahmad, said that police has taken the accused in protective custody.
         "Alleged accused, Notan Mal, is now in the safe custody of Police. Situation in Ghotki is back to normal within12 hours by the grace of God. Fair investigation would be ensured, facts confirmed and justice would finally prevail In Shaa Allah! he said in a tweet.
          There were reports that the protestors attacked properties, including the school and vandalised three Hindu temples.
          Pakistan Tehreek-i-Insaf (PTI) lawmaker, Ramesh Kumar Vankwani, who is also the head of the Pakistan Hindu Council, told the Dawn that the case has been handed over to Hyderabad Deputy Inspector General Naeem Shaikh for probe.
         Vankwani said that the protesters had vandalised three temples, a private school and multiple houses belonging to the Hindu community.
          He also urged the Police to register an FIR against people involved in the riots.
         The Human Rights Commission of Pakistan shared a video of protesters breaking the infrastructure of the school and expressed concern over the situation.
          "Alarming reports of accusations of blasphemy in Ghotki and the outbreak of mob violence," the rights organisation said in a tweet.
         Videos of stick-wielding protesters were shared on social media in which they were seen vandalising a Hindu temple and damaging the school where the incident took place.
         Following the incident, the activists and journalists took to Twitter to share videos and images of the rioting and appealed to the Sindh government to protect the minority Hindu community.
         Ghotki Senior Superintendent of Police Farrukh Lanjar, while talking to reporters, said that Police were controlling the law and order situation in the area.
         Protests were also held in surrounding towns, including Mirpur Mathelo and Adilpur, where demonstrators blocked roads and demanded that the police arrest the school principal.
          Rights activist Sattar Zangejo said the Hindu community of the area was forced to remain indoors due to the riots.
          Advocate Veerji Kolhi, special assistant to Chief Minister Sindh on Human Rights, told Dawn: "The situation is being handled properly to avoid further damage or riots".
          According to reports in the local media, the rioters included supporters of controversial religious leader Pir Abdul Haq alias Mian Mithu, who is accused of involvement in forced conversion of Hindu women in Sindh. PTI SH MRJ
RUP
09152318
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.