इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना में बड़े स्तर पर फेरबदल (reshuffle in pakisthan army) करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास (Lt Gen Azhar Abbas) को अगला 'चीफ ऑफ जनरल स्टाफ' बनाया गया है. यह पद सेना प्रमुख के बाद सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे पहले अब्बास भारत के साथ लगने वाली नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे.
लेफ्टिनेंट जनरल अब्बास बलूच रेजिमेंट से हैं और वह लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा का स्थान लेंगे जिन्हें रावलपिंडी स्थित 10 कोर का प्रमुख बनाया गया है. मिर्जा से पहले अब्बास 10 कोर का नेतृत्व कर रहे थे. पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई अंतर-सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) ने मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी.
पढ़ें : पाक ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, कई मकान क्षतिगस्त
रावलपिंडी कोर नियंत्रण रेखा (Rawalpindi Core Line of Control) की सुरक्षा करती है. डॉन न्यूज की खबर के अनुसार, पाकिस्तानी सेना में सेना प्रमुख के बाद चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) का पद सबसे अहम माना जाता है. सीजीएस को 'जनरल हेडक्वार्टर्स' में खुफिया और 'परिचालन संबंधी' कामकाज देखना होता है और 'मिलिट्री ऑपरेशन्स' तथा 'मिलिट्री इंटेलिजेंस' निदेशालय उसके अधीन काम करते हैं.
आईएसपीआर के बयान के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद चिराग हैदर को मुल्तान कोर का प्रमुख बनाया गया है जो कि पाकिस्तान की मुख 'स्ट्राइक कोर' में से एक है.
(पीटीआई-भाषा)