ETV Bharat / international

सिख लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सुलझा : पंजाब गवर्नर - punjab governor on sikh conversion

पाकिस्तान में सिख लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पंजाब प्रांत के गवर्नर मोहम्मद सरवर ने कहा कि यह मामला दोनों संबंधित परिवार वालों की सहमति से सुलझ गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

मोहम्मद सरवर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:35 AM IST

लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिख लड़की का अपहरण कर उससे जबरन मुस्लिम धर्म कबूल कराने के मामेल में पाक की इमरान सरकार पीछे हट गई है. इस मामले पर पंजाब प्रांत के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर ने दावा किया कि सिख और मुस्लिम दोनों परिवार के बीच सौहार्दपूर्ण तरीके से यह मामला हल हो गया है.

दरअसल, पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो एक लड़की (जगजीत कौर) ने जारी किया था. लड़की ने जो वीडियो जारी किया था उसमें पता चल रहा था कि उसकी जबरदस्ती शादी करवाई जा रही है. इसके बाद उसके परिवार वालों ने भी एक वीडियो जारी कर इमरान सरकार से इंसाफ की मांग की थी. उसके परिवार वालों का कहना कि जगजीत कौर 18 साल की है.

इस घटना के बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में लड़की से निकाह करने वाला मोहम्मद हसन मुख्य आरोपी है. पुलिस ने उसके दोस्त अर्सलान को गिरफ्तार कर लिया है.

मोहम्मद सरवर का बयान

गौरतलब है कि अर्सलान ने लड़की से निकाह करने में हसन की मदद की थी.

हालांकि सिख लड़की लाहौर से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब की रहने वाली थी. उसके पिता एक सिख पुजारी थे. उसके पिता का कहना है कि जगजीत कौर ने अपनी मर्जी से मोहम्मद हसन से शादी की थी. हसन उसके मोहल्ले का रहने वाला था. उसको अदालत के आदेश पर दारुल अमन (सेल्टर होम) में भेज दिया गया है.

पढ़ें-PAK में सिख लड़की को किया अगवा, जबरन धर्म परिवर्तन करवा मुस्लिम से करवाई शादी

अदालत ने पंजाब प्रांत के गवर्नर हसन के द्वारा इस मामले में दायर याचिका को खारिज कर दिया था. याचिका में उन्होंने कहा था कि सिख लड़की को उसके परिवार वालों को वापस दिया जाए.

गवर्नर ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब में अगवा लड़की का मामला दोनों संबंधित परिवारों की सहमति से सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गया है. उन्होंने दोनों परिवारों को उनके अनुरोध पर गवर्नर हाउस में आने के लिए धन्यवाद दिया.

गवर्नर ने टवीट करके कहा कि दुनिया भर में रहने वाले पाकिस्तानी सिख समुदाय के लोगों के लिए अच्छी खबर है. ननकाना साहिब में अगवा लड़की का मामला दोनों संबंधित परिवारों की सहमति से सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गया है. लड़की सुरक्षित है और अपने परिवार के संपर्क में है. हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकार को सुनिश्चित करना जारी रखेंगे.

पढ़ेंः पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण, 29 अगस्त से लापता है लड़की

बता दें कि पिछले सप्ताह 18 वर्षीय लड़की जगजीत कौर को जबरन अगवा कर उसे इस्लाम धर्म कबूल कराने के खिलाफ ननकाना पुलिस स्टेशन में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बंदूक के बल पर अगवा कर एक मुस्लिम लड़के से जबरन उसकी शादी कराई गई. इस मामले में चौतरफा दबाव बढ़ता देख पंजाब सरकार ने नाराज सिख समुदाय से बातचीत करने और इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई.

लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिख लड़की का अपहरण कर उससे जबरन मुस्लिम धर्म कबूल कराने के मामेल में पाक की इमरान सरकार पीछे हट गई है. इस मामले पर पंजाब प्रांत के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर ने दावा किया कि सिख और मुस्लिम दोनों परिवार के बीच सौहार्दपूर्ण तरीके से यह मामला हल हो गया है.

दरअसल, पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो एक लड़की (जगजीत कौर) ने जारी किया था. लड़की ने जो वीडियो जारी किया था उसमें पता चल रहा था कि उसकी जबरदस्ती शादी करवाई जा रही है. इसके बाद उसके परिवार वालों ने भी एक वीडियो जारी कर इमरान सरकार से इंसाफ की मांग की थी. उसके परिवार वालों का कहना कि जगजीत कौर 18 साल की है.

इस घटना के बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में लड़की से निकाह करने वाला मोहम्मद हसन मुख्य आरोपी है. पुलिस ने उसके दोस्त अर्सलान को गिरफ्तार कर लिया है.

मोहम्मद सरवर का बयान

गौरतलब है कि अर्सलान ने लड़की से निकाह करने में हसन की मदद की थी.

हालांकि सिख लड़की लाहौर से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब की रहने वाली थी. उसके पिता एक सिख पुजारी थे. उसके पिता का कहना है कि जगजीत कौर ने अपनी मर्जी से मोहम्मद हसन से शादी की थी. हसन उसके मोहल्ले का रहने वाला था. उसको अदालत के आदेश पर दारुल अमन (सेल्टर होम) में भेज दिया गया है.

पढ़ें-PAK में सिख लड़की को किया अगवा, जबरन धर्म परिवर्तन करवा मुस्लिम से करवाई शादी

अदालत ने पंजाब प्रांत के गवर्नर हसन के द्वारा इस मामले में दायर याचिका को खारिज कर दिया था. याचिका में उन्होंने कहा था कि सिख लड़की को उसके परिवार वालों को वापस दिया जाए.

गवर्नर ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब में अगवा लड़की का मामला दोनों संबंधित परिवारों की सहमति से सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गया है. उन्होंने दोनों परिवारों को उनके अनुरोध पर गवर्नर हाउस में आने के लिए धन्यवाद दिया.

गवर्नर ने टवीट करके कहा कि दुनिया भर में रहने वाले पाकिस्तानी सिख समुदाय के लोगों के लिए अच्छी खबर है. ननकाना साहिब में अगवा लड़की का मामला दोनों संबंधित परिवारों की सहमति से सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गया है. लड़की सुरक्षित है और अपने परिवार के संपर्क में है. हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकार को सुनिश्चित करना जारी रखेंगे.

पढ़ेंः पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण, 29 अगस्त से लापता है लड़की

बता दें कि पिछले सप्ताह 18 वर्षीय लड़की जगजीत कौर को जबरन अगवा कर उसे इस्लाम धर्म कबूल कराने के खिलाफ ननकाना पुलिस स्टेशन में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बंदूक के बल पर अगवा कर एक मुस्लिम लड़के से जबरन उसकी शादी कराई गई. इस मामले में चौतरफा दबाव बढ़ता देख पंजाब सरकार ने नाराज सिख समुदाय से बातचीत करने और इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई.

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN16
PAK-SIKH-GIRL
Issue of Pak Sikh girl resolved 'amicably': Punjab governor
By M Zulqernain
         Lahore, Sep 4 (PTI) The issue of the teenage Sikh girl, who was allegedly abducted and converted to Islam before being married to a Muslim man in Pakistan's Punjab province, has been "amicably" resolved between the two families, Provincial Governor Chaudhry Muhammad Sarwar has claimed.
         The issue snowballed into a controversy after the family of the girl, Jagjit Kaur, in a video message that went viral on Friday, claimed that she was abducted and forcibly converted to Islam. Her family says she is 18 years of age.
         An FIR was registered against six people in the case and one of the suspects named Arsalan, a friend of the prime accused Mohammad Hassan who married the Sikh girl, was arrested.
         However, the girl, who is the daughter of a Sikh priest in Nankana Sahib, some 80 kms from Lahore, has maintained that she married Hassan of her locality with her own free will. She was shifted to Darul Aman (shelter home) on a court order.
         The girl had on Saturday also rejected Sarwar's plea to return to her family citing threat to her life.
         In a video tweet on Tuesday, Sarwar, along with the fathers of both Kaur and Hassan, said that the issue has been amicably resolved to the satisfaction of the families concerned.
         He thanked both the families for coming to the Governor's House on his request.
         Great news for Pakistani and Sikh communities across the world. Issue of Nankana girl was amicably resolved to the satisfaction of the concerned families. The girl is safe and in touch with her family. We shall continue to ensure the rights of minorities in Pakistan, the governor in the tweet.
         Sarwar also requested Hassan's father to speak in the video.
         We withdraw from the case and we will have no objection if the girl, Jagjit, goes with her family, Hassan's father said.
         However, Kaur's father and brother did not speak.
         The girl could not be produced before a special judicial magistrate on Monday due to security issues.
         The Lahore High Court on Monday granted protective bail to Hassaan till September 7.
         Hassan's counsel told the court that the FIR against him and others was lodged by the girl's family under pressure as she married him with her own free will.
         "Kaur embraced Islam without any coercion and was given Muslim name Ayesha before nikah (marriage) of the couple was solemnized. She has already recorded her statement before a judicial magistrate concerned denying the charges of abduction and forced conversion to Islam," he said.
         The police also detained 10 relatives and friends of Hassan on Saturday in connection with the case.
         There are reports that after the agreement between the two families at the Governor's House, the police have set free the detained relatives and friends. PTI MZ
RS
09041319
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.